बेटियां हर किसी के नसीब में नहीं होती हैं। रेखा आर्या।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बनाया गया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर जनपद प्रभारी श्रीमती रेखा ने बताया बालिका सशक्तिकरण को बढावा देना और बालिकाआंे के सामने आने वाली चुनौतियों एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता करना यह हम सबका दायित्व बनता है।
अन्तर्राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री आर्या द्वारा 3000 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन किट निशुल्क वितरित किये गये ।
साथ ही पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट भी कार्यक्रम में वितरित किये गये।
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी को बधाई देते हुये जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि बेटियां सब के नसीब में नही होती हैं।
जो घर ईश्वर को पसंद है वहां होती है। उन्होंने कहा मासिक धर्म को लेकर शर्म, गरीबी और मासिक धर्म के दौरान भेदभाव करने वाली सोच की वजह से महिलाओं और बालिकाओं के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।
हमें अपनी सोच बदलनी होगी तभी हम अपने जीवन को साकार कर सकते हैं।
हमें महावारी का अवसाद को जीवन से निकालना होगा यह प्राकृतिक रूप से ईश्वर ने दी है।
हमें इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। हमें प्रोटीन, आयरन युक्त भोजन के लिए बेटियों को विशेष ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनबाडी एवं एएनएम केन्द्रों पर सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए अनेक योजनायें चला रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा नन्दादेवी गौरा धन योजना के अन्तर्गत 323 करोड रूपये की धनराशि खातों में डाल दी है। उन्होंने कहा आज बेटियां हर मुकाम पर बेटों से आगे चल रही है। उन्होंने वेटलिप्टिंग व बाडी बिल्डिंग में बेटियों द्वारा प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा बेटियां आज के समाज में हर क्षेत्र में अव्वल हैं, उन्हें हमें हर क्षेत्र के लिए प्रोत्साहित करना होगा। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती आर्या ने कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकत्रियों का मानदेय ऑनलाइन खातों में ट्रान्सफर किया।
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया एवं समीर आर्य ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, रेवाधर बृजवासी, भुवन आर्य,डा लता पाण्डे,डा0 मोनिका के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी,शिल्पी जोशी के साथ ही बालिकायें, आंगनबाडी कार्यकत्री, आशाकत्री, अध्यापिकायें आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा किया गया।