Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की इस दिन होगी विधिवत शुरुआत ।

देहरादून:-
आगामी 16 अक्टूबर को प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की विधिवत शुरूआत कर दी जायेगी।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान देहरादून में इसका शुभारम्भ करेंगे। उच्च शिक्षा में एनईपी लागू किये जाने को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाने से जहां छात्र-छात्राओं को च्वाइस बेस्ड रोजगारपरक शिक्षा मिल सकेगी वहीं शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव देखने को भी मिलेंगे।

उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किये जाने के बावत उच्च मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आगामी 16 अक्टूबर को सुबह उत्तराखंड पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री आवास में अल्प विश्राम के उपरांत केन्द्रीय मंत्री उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बीजापुर अतिथि गृह में 9ः30 से 10ः30 बजे तक बैठक करेंगे।

जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत तथा कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री 11 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे।

इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री बीएचईएल हरिद्वार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के लिये प्रस्थान करेंगे।

जहां पर वह राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के अध्यापन कार्यों का अवलोकन करेंगे। दोपहर बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्री पतंजलि योगपीठ हरिद्वार स्थित आचार्यकुलम् के वार्षिक समारोह प्रतिभाग करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री देर शाम हरिद्वार से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Related posts

OBC सर्वेक्षण पूरा होने के साथ ही Uttarakhand में नगर निगम चुनावों की तैयारी आगे बढ़ गई है; रिपोर्ट के आधार पर आरक्षित सीटें

khabargangakinareki

Uttarkashi में सुरंग में फंसे अपने साथी श्रमिकों को प्रेरित करने वाले बहादुर खनिक Gabbar Singh Negi का Kotdwar

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ो बकरियों की मौत।

khabargangakinareki

Leave a Comment