Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-थाना घनसाली पुलिस ने राजस्थान से राजस्व पुलिस क्षेत्र से अपहृता नाबालिग को मय अभियुक्त के किया बरामद।

राजस्व पुलिस क्षेत्र से अपहृता नाबालिग को मय अभियुक्त के थाना घनसाली पुलिस द्वारा जयपुर राजस्थान से किया गया बरामद।

दिनांक 03.10.2022 को राजस्व क्षेत्र ग्राम मयकोट से नाबालिग बालिका के अपरहण के सम्बन्ध में राजस्व थाना कोन्ती पर मु0अ0सं0 02/2022 धारा 363,366 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया था जिसे श्रीमान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल महोदय के आदेशानुसार दिनांक 08.10.2022 को राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस थाना घनसाली को स्थानान्तरित हुई थी।
अपहृता/नाबालिग की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टि0ग0 के आदेशानुसारव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टि0ग0 के दिशा-निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा अपने अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त महेश पुत्र विजय लाल निवासी ग्राम मयकोट पट्टी कैमर तहसील बालगंगा जनपद टिहरी गढ़वाल को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से अपहृता/नाबालिग को बरामद किया गया। अभियुक्त को जयपुर राजस्थान से ट्रांजिट रिमाण्ड पर नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल लेकर आये,जहां से अभियुक्त को माननीय न्यायालय नई टिहरी के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीमः-
1. उपनिरीक्षक कमल कुमार
2. म0उ0नि0 बरसा रमोला
3. का0 301 शुभकरण पाल
4. म0का0 74 विमला शर्मा

Related posts

एम्स ऋषिकेश व एफओजीएसआई के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान केऑडिटोरियम में आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

khabargangakinareki

Nainital में सख्त नियम लागू: रात 10 बजे के बाद कोई संगीत नहीं, New Year और Christmas समारोह की जांच की जा रही है।

khabargangakinareki

Uttarakhand: BJP ने Congress के ग्लोबल इन्वेस्टर्स कॉन्फरेंस के संबंध में आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया, कहा – विकास को Congress को पसंद नहीं आ रहा

khabargangakinareki

Leave a Comment