Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिक

ब्रेकिंग:-जॉलीग्रांट वार्षिक महोत्सव” रस्साकशी प्रतियोगिता में जय माता दी समूह ने बाजी मारी।

अर्से और नारियल के लड्डू देख आया मुंह में पानी, “जौलीग्रांट वार्षिक महोत्सव” रस्साकशी प्रतियोगिता में जय माता दी समूह ने बाजी मारी
डोईवाला। बड़ोवाला (जौलीग्रांट) में ग्राम संगठन का वार्षिक महोत्सव मनाया गया।
जिसमें महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाईं गई, जिसमें जैविक खाद से उपजाई गई सब्जियां, अर्से, नारियल के लड्डू, दाल, हल्दी, आदि मुख्य आकर्षण रहे। समूह में रस्सा कस्सी, म्यूजिक चेयर, आदि खेल प्रतियोगिता भी करवाई गई, कोहरे और ठंड के बाबजूद महिलाओं ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया।
रस्सा कस्सी में 1,2, 3 क्रमश जय माता दी, मां भवानी, जय मां दुर्गा समूह रहे।
म्यूजिक चेयर में सीमा भंडारी ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि आशा सेमवाल ने कहा कि महिलाओं ने समूह के माध्यम से अपने रोजगार को बड़वा दिया है,और महिलाए जागरूक हो रही है ,ये बहुत खुशी की बात है।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री भी उपस्थित रही। ग्राम संगठन अध्यक्ष सन्नी भंडारी, नवरंद समूह अध्यक्ष सुनीता राणा के अतरिक्त कालूवाला महिला अध्यक्ष विनीता कृषाली, अंजू नौटियाल, बिजला राणा, अंजना,रेखा मनवाल, रजनी राणा, रजनी रावत, अनु रावत, गोदावरी, उर्मिला राणा, सरस्वती कैंतूरा, कांति भंडारी, मीनाक्षी कुडियाल, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

टिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षण” “उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा रिवर गाइड बनने का प्रशिक्षण अवसर।

khabargangakinareki

दुःखद खबर:-पूर्व में मीडिया से जुड़े हुसैन का हुआ इंतकाल।मीडिया जगत में छायी शोक की लहर।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः- जिला चिकित्सालय बी.डी.पाण्डे नैनीताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

khabargangakinareki

Leave a Comment