Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-अवैध चरस के साथ 04 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, 3 तस्कर बाहरी राज्य के 1 उत्तरकाशी जनपद का।

अवैध चरस के साथ 04 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, 3 तस्कर बाहरी राज्य के 1 उत्तरकाशी जनपद का।

सुभाष बडोनी

अर्पण यदुवंशी,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में Drugs Free Devbhoomi-2025 के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है।
जनपद में अवैध नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने एवं युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए वह लगातार सक्रिय हैं।

नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली/थाना प्रभारी, एस0ओ0जी0 व एएनटीएफ की टीम को एक्टिव मोड पर रखा हुआ है।

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्धों की धर-पकड हेतु संघन चैकिंग अभियान चलाते हुये पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी एवं मनेरी क्षेत्र से चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी व अजय सिंह प्रभारी निरीक्षक मनेरी के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी/ कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गत रात्रि को मनेरी एवं आज कोतवाली उत्तरकाशी के थानाक्षेत्र में संदिग्धों की कड़ी निगरानी कर सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र के कचडु देवता मन्दिर के पास से एक चालक राजकुमार सहित कुल 02 व्यक्ति राजकुमार एवं सुनील कुमार को वाहन संख्या DL9CAQ-8212 मारुति ओमिनी से 700 ग्राम एवं 435 ग्राम कुल 1.135 किग्रा0 अवैध चरस का परिवहन करते हुये एवं मनरी क्षेत्र के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के नलुणा पुल के पास से कबूल चन्द नामक व्यक्ति को 930 ग्राम अवैध चरस (दोनो की कुल मात्रा 2.065 किग्रा0) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी एवं कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
अभियुक्तगणों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम में दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कतवाली उत्तरकाशी
,अशोक कुमार- प्रभारी एस0ओ0जी उत्तरकाशी
, प्रकाश राणा- चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
,व0उ0नि0 उमेश नेगी-कोतवाली मनेरी,कानि0 दिनेश तोमर-कोतवाली मनेरी,कानि0 सुनील नौटियाल-कोतवाली मनेरी
,हे0कानि0 चन्द्रमोहन-कोतवाली उत्तरकाशी.कानि0 रंजीत कुमार-कोतवाली उत्तरकाशी,
कानि0 अरविंद असवाल-कोतवाली उत्तरकाशी
,कानि0 धनपाल-कोतवाली उत्तरकाशी,एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी मौजूद थे।

Related posts

सल्ट विधायक महेश जीना ने मानिला मन्दिर में पूजा अर्चना, कार्यकर्ता के साथ समीक्षा बैठक

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सूरी गांव में मंगलवार को सीडीओ की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन।

khabargangakinareki

ब्रेकिं राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 के चौथे दिन की शुरूआत न्यू स्कॉलर स्कूल 14 बीघा के लोक नृत्य से।

khabargangakinareki

Leave a Comment