सल्ट के कई में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग।
रिपोर्ट:- गोविंद रावत
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे ग्राम कूपी, सारूर, झडगांव जमरिया , सांकर , बलूली , बुड्ढाकोर्ट सिराली आदि गांव में बाघ का आतंक। वही सामाजिक कार्यकर्ता मरचूला वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन।
ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े बाघ दिखाई दे रहा है।
बाघ के दहशत से ग्रामीणों को मवेशियों के लिए चारा लाना, बच्चों को स्कूल आने-जाने काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने, क्षेत्र में गस्त करने की मांग की।
वही वन क्षेत्राधिकारी जौरासी विक्रम सिंह कैड़ा का कहना है कि कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी, सारूर, झडगांव जमरिया आदि गांव के ग्रामीणों द्वारा बाघ के आतंक की सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा क्षेत्र में ग्रामीणों को बाघ के प्रति जागरूक किया गया। वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में गस्त किया जा रहा है।