Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान ,5 वर्षीय नाबालिक को टिहरी पुलिस ने मिलवाया परिजनों ।

परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान
5 वर्षीय नाबालिक को टिहरी पुलिस ने अपने परिजनों से मिलवाया

दिनांक 22.7.2023 को ग्राम थपलिया मेहरा गांव नौकुचियाताल,थाना भीमताल जिला नैनीताल निवासी महिला तथा उनका पुत्र उम्र 5 वर्ष जो कि दिनांक 21.07.2023 को घनसाली क्षेत्र अंतर्गत घूमते हुए मिले थे।

महिला ने अपने व बच्चे के संबंध में अवगत कराया गया था वह भीमताल नैनीताल की रहने वाली है ।

जिसके पुत्र को तेज बुखार था जिसको घनसाली पुलिस द्वारा बाजार मैं डॉक्टर को दिखाकर दवाई दिलवाई गई तथा थाना भीमताल से से संपर्क किया गया जानकारी हुई कि उक्त महिला की थाना भीमताल जनपद नैनीताल में गुमशुदगी अंकित की गई है।

दिनांक 22.07.2023 को थाना भीमताल जनपद नैनीताल में तैनात कांस्टेबल 638 नागरिक पुलिस नरेश परिहार महिला के परिजनों के साथ आज थाना हाजा पर उपस्थित आए हैं ।

गुमशुदा महिला के द्वारा उपरोक्त को अपने परिजन के रूप में पहचाना गया तथा महिला के परिजन व पति द्वारा भी उसकी पहचान की गई ।

बरामद शुदा महिला की इच्छा अनुसार महिला व उसके 5 वर्षीय पुत्र को उनके पति विनोद व परिजन के सुपुर्द कर सुपुर्दगी किया गया।

उनके परिजनों द्वारा महिला व बच्चे से मिलकर टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त कर भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Related posts

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में आयोजित ‘दीदी-भुली महोत्सव’ में करेंगे प्रतिभाग ।*

khabargangakinareki

Uttarakhand वैश्विक निवेशक सम्मेलन ने सिल्क्यारा सुरंग संकट के दौरान प्रेरक टीम के लिए लचीले कार्यकर्ता Gabar Singh Negi और Pushkar Singh Airi को सम्मानित किया”

khabargangakinareki

यहां हुआ दिल एवं फेफड़े के जलस्फोट (कार्डियक हयदतिड) का सफल ऑपरेशन।

khabargangakinareki

Leave a Comment