टिहरी झील से एसडीआरएफ ने युवक का शव किया बरामद।
23 जुलाई 2023 को टिहरी गढ़वाल के छाम पुलिस मुख्यालय क्षेत्र के अंतर्गत झील में अपने अन्य साथियों के साथ नहाते समय एक बच्चे का दम घुटने की सूचना पर एसडीआरएफ के प्रोफाउंड जंपर्स एवं साल्वेज ग्रुप द्वारा कल से तलाश अभियान चलाया जा रहा था।
जिसमें लगातार हो रही बारिश के कारण झील का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण कल उक्त बच्चे का कोई पता नहीं चल सका।
आज फिर से एसडीआरएफ की बचाव टीम और मास्टर डीप जंपर्स ने सूर्योदय होने पर खोज कार्य शुरू किया और सभी संभावित स्थानों पर गहन खोज पूरी की गई।
तलाश के दौरान एसडीआरएफ के डीप जम्पर कांस्टेबल प्रदीप नेगी ने झील में गहराई तक जाकर बच्चे का शव बरामद कर बाहर निकाला।
आशीष, पुत्र श्री अमृत बड्डी, उम्र 9 वर्ष, निवासी धारवाल कस्बे, कंडीसोड़, टिहरी गढ़वाल।
एसडीआरएफ प्रोफाउंड जंपिंग ग्रुप प्रभारी एसेसर कविंद्र सजवाण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त बच्चा अपने अन्य साथियों के साथ झील में नहाने आया था.
सफाई करते समय, कहीं से भी उसे ताकत वाले क्षेत्रों का पता चला और वह बहने लगा और कुछ समय बाद दृष्टि से ओझल हो गया।
आज जिस ग्रुप द्वारा शव बरामद किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं।
एसडीआरएफ ग्रुप में मॉनिटर कविंद्र सजवाण, बॉस कांस्टेबल आशिक अली, बॉस कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल मातबर, कांस्टेबल रजत, कांस्टेबल नरेंद्र आदि शामिल रहे।