Khabar Ganga Kinare Ki
Uncategorized

ब्रेकिंग:-टिहरी झील से एसडीआरएफ ने युवक का शव किया बरामद।

टिहरी झील से एसडीआरएफ ने युवक का शव किया बरामद।

23 जुलाई 2023 को टिहरी गढ़वाल के छाम पुलिस मुख्यालय क्षेत्र के अंतर्गत झील में अपने अन्य साथियों के साथ नहाते समय एक बच्चे का दम घुटने की सूचना पर एसडीआरएफ के प्रोफाउंड जंपर्स एवं साल्वेज ग्रुप द्वारा कल से तलाश अभियान चलाया जा रहा था।

जिसमें लगातार हो रही बारिश के कारण झील का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण कल उक्त बच्चे का कोई पता नहीं चल सका।

आज फिर से एसडीआरएफ की बचाव टीम और मास्टर डीप जंपर्स ने सूर्योदय होने पर खोज कार्य शुरू किया और सभी संभावित स्थानों पर गहन खोज पूरी की गई।

तलाश के दौरान एसडीआरएफ के डीप जम्पर कांस्टेबल प्रदीप नेगी ने झील में गहराई तक जाकर बच्चे का शव बरामद कर बाहर निकाला।
आशीष, पुत्र श्री अमृत बड्डी, उम्र 9 वर्ष, निवासी धारवाल कस्बे, कंडीसोड़, टिहरी गढ़वाल।

एसडीआरएफ प्रोफाउंड जंपिंग ग्रुप प्रभारी एसेसर कविंद्र सजवाण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त बच्चा अपने अन्य साथियों के साथ झील में नहाने आया था.

सफाई करते समय, कहीं से भी उसे ताकत वाले क्षेत्रों का पता चला और वह बहने लगा और कुछ समय बाद दृष्टि से ओझल हो गया।
आज जिस ग्रुप द्वारा शव बरामद किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं।
एसडीआरएफ ग्रुप में मॉनिटर कविंद्र सजवाण, बॉस कांस्टेबल आशिक अली, बॉस कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल मातबर, कांस्टेबल रजत, कांस्टेबल नरेंद्र आदि शामिल रहे।

Related posts

दीवाली के पावन त्यौहार एवं MY Bharat की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखंड द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक “दिवाली माय भारत वाली” व दिवाली विद माय भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के 6 जिलों हरिद्वार देहरादून चमोली काशीपुर उत्तरकाशी व बागेश्वर में वृहद रूप से बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, यातायात प्रबंधन में यातायात पुलिस का सहयोग, एवं अस्पतालों में सेवा कार्य किया जा रहा है।

khabargangakinareki

उत्तराखंड मौसम: मंगलवार को कुछ जगह छाये रह सकते हैं बादल, अन्य इलाकों में मौसम रहेगा सामान्य

cradmin

ब्रेकिंगः-वर्ष 2022-23 की जिला योजना परिव्यय 56 करोड़ 18 लाख रूपये विभागवार अनुमोदित।

Leave a Comment