Khabar Ganga Kinare Ki
Uncategorized

ब्रेकिंग:- स्व॰ सुरेन्द्र सिह जीना राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन।

स्व॰ सुरेन्द्र सिह जीना राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में जी ० आर० चैरीटेबल हेल्थ ट्रस्ट एवं काशी चैरीटेवल ब्लड बैक काशीपुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित।

स्याल्दे – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में स्व॰ सुरेन्द्र सिह जीना राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में जी ० आर० चैरीटेबल हेल्थ ट्रस्ट एवं काशी चैरीटेवल ब्लड बैक काशीपुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में 45 युवाओं ने अपना रक्तदान कर एक मिशाल कायम की।
यह पहली बार है जब क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।

रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र , छात्राओं व स्याल्दे के व्यापारीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

रक्त दान समाज हित के लिए अच्छा कार्य है।

वही इर मौके पर इस मौके पर ट्रस्ट संचालक रमेश सनवाल , प्रेम गिरी गोस्वामी, यशपाल विष्ट , धनश्याम वंगारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी , दिनेश रावत , शिवम ठाकुर , वीर सिह डा ० नीमा राणा ,ललित शर्मा , मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Harbans Kapoor Death: चुनावी पिच पर नॉट आउट रहे हरबंस कपूर दुनिया से विदा, गौरवशाली थी पहली जीत

cradmin

Harbans Kapoor Death: जीवनभर लैंब्रेटा स्कूटर में चलते रहे कपूर, आखिरी सफर पर निकले तो हर आंख हुई नम, तस्वीरें

cradmin

PTCUL scam: जन संघर्ष मोर्चा ने सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए, ट्रांसफार्मर खरीद घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

khabargangakinareki

Leave a Comment