Khabar Ganga Kinare Ki
Uncategorized

ब्रेकिंग:- स्व॰ सुरेन्द्र सिह जीना राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन।

स्व॰ सुरेन्द्र सिह जीना राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में जी ० आर० चैरीटेबल हेल्थ ट्रस्ट एवं काशी चैरीटेवल ब्लड बैक काशीपुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित।

स्याल्दे – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में स्व॰ सुरेन्द्र सिह जीना राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में जी ० आर० चैरीटेबल हेल्थ ट्रस्ट एवं काशी चैरीटेवल ब्लड बैक काशीपुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में 45 युवाओं ने अपना रक्तदान कर एक मिशाल कायम की।
यह पहली बार है जब क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।

रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र , छात्राओं व स्याल्दे के व्यापारीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

रक्त दान समाज हित के लिए अच्छा कार्य है।

वही इर मौके पर इस मौके पर ट्रस्ट संचालक रमेश सनवाल , प्रेम गिरी गोस्वामी, यशपाल विष्ट , धनश्याम वंगारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी , दिनेश रावत , शिवम ठाकुर , वीर सिह डा ० नीमा राणा ,ललित शर्मा , मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Miss Universe 2021: ऋषिकेश के योगगुरु अमृत थे हरदम साथ, हरनाज ब्रह्मांड के फलक से तोड़ लायी ताज

cradmin

एम्स, ऋषिकेश व रोड ट्रांसपोर्ट विभाग की संयुक्त पहल पर प्रदेश के सभी 13 जिलों के लिए आयोजित किए जा रहे फर्स्ट रिस्पांडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के चौथे चरण का ट्रॉमा सेंटर के कांफ्रेंस हॉल में विधिवत शुरू।

khabargangakinareki

उत्तराखंड: फर्जी बैंक गारंटी पर काम देने वाले पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर सस्पेंड, वित्तीय अनियमितता का भी आरोप

cradmin

Leave a Comment