Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदेहरादूननैनीतालविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:- पर्यटक स्थल पर मिले हज़ारो के नोट, पुलिस जांच में जुटी।

स्थान। नैनीताल।

हिमालय दर्शन पर्यटक स्थल पर बंद नोट मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन में एक हजार व पाँच सौ के पुराने नॉट जो पूर्ण रूप से बंद हो गये थे।

यहाँ के जंगल में मिलने पर लगभग 50 हजार रुपये मिलने से चर्चा शुरू हो गई।
यहां बता दें स्थानीय युवा लोग अपना रोजगार करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एक पालतू कुत्ता जंगल में गिर गया था,
वहीं बउसको ढूढने के लिये कुछ युवा जंगल में उस जगह उतरे थे जहां शायद ये घटना घटी।
वही उन्होंने वहाँ देखा टी उनके होश उड़ गए।
उनके सामने नोटों बिखरे हुए थे।
लेकिन बात सिर्फ इतनी थी कि यह धनराशि जो यहां पर बिखरी हुई थी वह अब चलन से बाहर हो गई थी।
इन बिखरे नोटों में एक हजार व पाँच सौ के नोट देखे थे।
इन बन्द नोटों के ऐसे जंगल मे बिखरे देख आनन फानन में सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय दुकानदार राहुल कुमार बंटी ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी।
साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई।
पुलिस ने आकर जंगल में नीचे खाई में जाकर देखा तो करीब 50 हजार के पुराने नोट उनके द्वारा बरामद किए गए।
जिसमें 1000 तथा 500 के नोट शामिल है।

इसके अलावा शेष धनराशि सड़ी गली अवस्था में भी मिली।

जहां पुलिस एक तरफ जाँच में जुट गई है वहीं दूसरी तरफ इतनी धनराशि जंगल में मिलना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऐसे भी कयास लगाए जा रहे कि हिमालय दर्शन एक तो पर्यटक स्थल दूसरा जंगल ।
ऐसे में किसी ने यहाँ पुरानी धनराशि को फेंक दिया हो और चलता बना।

Related posts

इस प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार का निधन । मुंबई के एक हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-आर्य इंटर कॉलेज देघाट का वार्षिकोत्सव , मुख्य अतिथि सल्ट विधायक ने आर्य इंटर कॉलेज को 7 लाख रुपए देने की घोषणा की।

khabargangakinareki

माँ नयना देवी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा धूमधाम से।

khabargangakinareki

Leave a Comment