सार
हरनाज को ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब तक पहुंचाने में उनके योगगुरु, प्रेरक और उपदेशक योगी डॉ. अमृतराज का बड़ा हाथ रहा है।
योगी डॉ. अमृतराज के साथ योगाभ्यास के दौरान मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (दांए )
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
21 साल के लंबे इंतजार के बाद देश की बेटी हरनाज कौर संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है। हरनाज को ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब तक पहुंचाने में उनके योगगुरु, प्रेरक और उपदेशक योगी डॉ. अमृतराज का बड़ा हाथ रहा है। 2019 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में अंतिम 12 प्रतिभागियों में स्थान न मिलने से हरनाज टूट गई थीं। ऐसे समय में डॉ. अमृत राज ने न केवल हरनाज को योग और आयुर्वेद के टिप्स दिए, बल्कि एक प्रेरक और उपदेशक के तौर पर उनके आत्मबल को भी बढ़ाया।
ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब तक पहुंचाने में योगनगरी का विशेष योगदानहरनाज कौर संधू को ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब तक पहुंचाने में योगनगरी का विशेष योगदान रहा। योगी डॉ. अमृत राज ने 2019 में जून महीने में महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में हरनाज को योग, खानपान और दिनचर्या के टिप्स दिए थे। चार दिन के सेशन के दौरान हरनाज संधू डॉ. अमृत राज से काफी प्रभावित हुई थीं, लेकिन हरनाज प्रतियोगिता के अंतिम 12 प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना पाईं। ऐसे में हरनाज का आत्मबल कमजोर हो गया था। इस दौरान डॉ. अमृतराज ने एक प्रेरक और उपदेशक के तौर पर हरनाज का हौसला बढ़ाया और जीवन में हार के भय दूर करने के लिए जरूरी टिप्स दिए।
इसी वर्ष मिस दिवा यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान डॉ. अमृत राज कोरोनाकाल की पाबंदियों के चलते हरनाज से दूर थे, लेकिन वह लगातार हरनाज को ऑनलाइन योग सेशन देने के साथ प्रोत्साहित करते हैं। मिस दिवा यूनिवर्स 2021 के खिताफ जीतने के बाद हरनाज की जीत का सिलसिला शुरू हुआ। इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में डॉ. अमृत राज हरनाज के साथ थे। उन्होंने एक महीने तक हरनाज को योग, खानपान और दिनचर्या के ऑनलाइन सेशन दिए। और फिर वह दिन भी आया, जब देश की बेटी हरनाज संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा।
योगी डॉ. अमृत राज बताते हैं कि योग और अध्यात्म किसी भी व्यक्ति में नव ऊर्जा से भर देते हैं। योग और अध्यात्म व्यक्ति को तमाम निराशाओं को उभार कर सफलता के मार्ग की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 की मिस इंडिया प्रतियोगिता से वह हरनाज संधू को योग और आत्मिक ज्ञान बढ़ाने के टिप्स दे रहे थे। शनिवार को उनकी हरनाज से बात हुई। वह थोड़ी सी नर्वस लग रही थी। उन्होंने हरनाज को कहा कि तुम्हारी ड्रेस बहुत अच्छी थी। डॉ. अमृत राज ने हरनाज से कहा कि फाइनल के दिन वाहे गुरु दा खालसा वाहे गुरु दी फतेह के उद्घोष के साथ मंच पर जाओ, निश्चित रूप से मिस यूनिवर्स का ताज इस बार देश की बेटी के सिर पर सजेगा।
अब मानसा वाराणसी से विश्व सुंदरी के ताज की उम्मीदयोगी डॉ. अमृत राज ने बताया कि मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी भी विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे मानसा को योग, खानपान और दिनचर्या के ऑनलाइन सेशन दे रहे हैं। इसके साथ ही वह एक प्रेरक और उपदेशक के तौर पर मानसा को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। डॉ. अमृत राज ने कहा कि उनको उम्मीद है मानसा वाराणसी भी विश्व सुंदरी का खिताब जीतने में कामयाब रहेगी।
कई हस्तियों को योग सिखा चुके हैं योगीयोग संस्थान के निदेशक योगी डॉ. अमृत राज ने योगगुरु और आयुर्वेद के ज्ञाता के रूप में देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है। देश विदेश की कई हस्तियां डॉ. अमृत राज से योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, यूरोप के प्रिंस ऑफ मुनको शरलीन वीजटोक, इंग्लैंड के शाही परिवार की सारा फ्रक्शन, सिने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, मिस इंडिया वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश, भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान शामिल रहे हैं।
हरनाज को दिए जीत के ये टिप्स- सुबह ब्रह्ममूहर्त में उठना।- केवल सात्विक भोजन।- ईश्वर पर विश्वास रख रोजाना प्रार्थना करना।- अगर कोई प्रतिद्वंदी ईर्ष्या भाव रखता है, उसको माफ करना।- नियमित रूप से ध्यान और योग करना।- सभी के प्रति आदर और प्रेम का भाव रखना।- कोई भी मुश्किल समय आने पर ईश्वर का नाम लेना।- हर बार मंच पर जाने से पहले वाहे गुरु का नाम लेना।
विस्तार
21 साल के लंबे इंतजार के बाद देश की बेटी हरनाज कौर संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है। हरनाज को ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब तक पहुंचाने में उनके योगगुरु, प्रेरक और उपदेशक योगी डॉ. अमृतराज का बड़ा हाथ रहा है। 2019 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में अंतिम 12 प्रतिभागियों में स्थान न मिलने से हरनाज टूट गई थीं। ऐसे समय में डॉ. अमृत राज ने न केवल हरनाज को योग और आयुर्वेद के टिप्स दिए, बल्कि एक प्रेरक और उपदेशक के तौर पर उनके आत्मबल को भी बढ़ाया।
ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब तक पहुंचाने में योगनगरी का विशेष योगदान
हरनाज कौर संधू को ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब तक पहुंचाने में योगनगरी का विशेष योगदान रहा। योगी डॉ. अमृत राज ने 2019 में जून महीने में महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में हरनाज को योग, खानपान और दिनचर्या के टिप्स दिए थे। चार दिन के सेशन के दौरान हरनाज संधू डॉ. अमृत राज से काफी प्रभावित हुई थीं, लेकिन हरनाज प्रतियोगिता के अंतिम 12 प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना पाईं। ऐसे में हरनाज का आत्मबल कमजोर हो गया था। इस दौरान डॉ. अमृतराज ने एक प्रेरक और उपदेशक के तौर पर हरनाज का हौसला बढ़ाया और जीवन में हार के भय दूर करने के लिए जरूरी टिप्स दिए।
इसी वर्ष मिस दिवा यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान डॉ. अमृत राज कोरोनाकाल की पाबंदियों के चलते हरनाज से दूर थे, लेकिन वह लगातार हरनाज को ऑनलाइन योग सेशन देने के साथ प्रोत्साहित करते हैं। मिस दिवा यूनिवर्स 2021 के खिताफ जीतने के बाद हरनाज की जीत का सिलसिला शुरू हुआ। इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में डॉ. अमृत राज हरनाज के साथ थे। उन्होंने एक महीने तक हरनाज को योग, खानपान और दिनचर्या के ऑनलाइन सेशन दिए। और फिर वह दिन भी आया, जब देश की बेटी हरनाज संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा।