Khabar Ganga Kinare Ki
अल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेहरादूनपिथोरागढ़राष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 03 लोगों को किया गया गिरफ्तार ।

लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 03 लोगों को किया गिरफ्तार तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल- 123 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों की आड़ में शराब पिलाने/ बेचने वालों/ मिशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 15.09.2023 को जनपद पुलिस द्वारा  कार्यवाही अमल में लायी गयी जो इस प्रकार से है।

1-अपर उ0नि0 हरप्रीत सिंह थाना थल द्वारा दो लोगों क्रमशः पवन प्रकाश पुत्र गोवर्धन प्रसाद निवासी सानी गांव थाना थल व मनोज कुमार पुत्र खड़क राम निवासी सानी गांव थाना थल को आपस में लड़ाई झगड़ा कर एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया।

2-हे0 का0 राजकुमार कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा अनिल कुमार पुत्र नरेन्द्र राम निवासी दिगतोली को शराब पीकर हल्ला गुल्ला कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 90 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत, मिशन मर्यादा के तहत 32 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस अधि0 के तहत एवं 01 लोगों के विरुद्ध कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई।

Uttarakhand Police Kumaun Range Uttarakhand Police District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh My Pithoragarh

Related posts

यात्रा: 6 दिन मे 11 यात्रियों की मौत, लाखों यात्री कर चुके दर्शन…

cradmin

Uttarakhand Cabinet का पदोन्नति मानदंड में ढील देने का निर्णय हजारों कर्मचारियों को राहत प्रदान करता है, जो 1 July, 2023 से प्रभावी होगा

khabargangakinareki

यहाँ आयोजित राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नायब तहसीलदार प्रदीप कण्डारी रहे प्रथम।

khabargangakinareki

Leave a Comment