Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेश विदेश की खबरदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-लंदन में मुख्यमंत्री धामी की बैठकों का दौर जारी, तीसरे दिन इतने हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए साइन।

*लंदन में मुख्यमंत्री धामी की बैठकों का दौर जारी*

*तीसरे दिन 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए साइन*

*आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ और फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया*

*इज माई ट्रिप के साथ भी हुए दो एमओयू, ओटीए बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर बनी सहमति*

लंदन। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिेटेन दौरे के तीसरे दिन भी दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा।

आज लंदन मे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए जा चुके हैं।

जिसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया।

आगर टेक्नोलॉजी द्वारा उत्तराखण्ड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई गई।

इसी क्रम में आज फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया।

फ़िरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती है।

ये विश्वस्तरीय विजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं।

प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू में साइन किए।
इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री डा0 आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत प्रतिनिधि मंडल के अन्यपदाधिकारी एवं निवेशक मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठन ने बाजार बंद रखते हुए जिला मुख्यालय में जमकर किया जुलूस प्रदर्शन ।

Rishikesh News: Rishikesh नगर निगम को मिले 20 कूड़ा वाहन, महापौर Mayor Anita ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

khabargangakinareki

International Space Station: चेन्नई से ही बिना दूरबीन के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आप देख सकते है यहाँ जानिए कैसे

khabar1239

Leave a Comment