Khabar Ganga Kinare Ki
राजनीतिक

संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए बीजेपी को हराना जरूरी: Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर कानपुर देहात में संविधान बचाओ महारैली में शामिल हुए. महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में नौकरियों में बड़े पैमाने पर हेरफेर हो रहा है. पिछड़ों, दलितों को आरक्षण नहीं मिल रहा है. भाजपा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) का हक छीन रही है.

सपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए ही भाजपा के राजग को हराएगा. यादव ने कहा कि भाजपा ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराकर सभी जातियों को उनकी संख्या के हिसाब से हक और सम्मान दिलाएगी. माती में आयोजित संविधान बचाओ महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. यह दिन हमें बताता है कि अगर लोकतंत्र जिंदा रहेगा और संविधान बचा रहेगा तो हमें जो वोट का अधिकार मिला हुआ है उसके माध्यम से हम सरकारों से अपना अधिकार ले सकते हैं.

उन्होंने दावा किया भाजपा के लोग कानून और संविधान को नहीं मानते हैं. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है. भाजपा सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. इस रैली का आयोजन कानपुर देहात अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद राजाराम पाल ने किया था.

Related posts

ब्रेकिंग:- संत समाज ने शराब के डिपार्टमेंट स्टोर को निरस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कड़ाके की ठंड के बीच नरेंद्र सिंह नेगी के गानों को सुनने पहुँची भारी भीड़।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- 2 दिवंगतो का उनके परिजनों ने मृत्यु उपरांत कराया नेत्रदान। नेत्रदान से ऋषिकेश आई बैंक ने अब तक 702 का आंकड़ा किया पार।

khabargangakinareki

Leave a Comment