Khabar Ganga Kinare Ki
उत्तराखंड

BJP विधायक Dilip Rawat का परिवहन विभाग के अफसर के साथ हुआ झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

BJP विधायक Dilip Rawat का परिवहन विभाग के अफसर के साथ हुआ झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

Hanuman भक्त BJP विधायक Dilip Rawat की परिवहन विभाग के अफसर झड़प हो गई। उन पर धमकाने का भी आरोप है। social media पर उनका यह video viral तेजी से viral हो रहा है।, जिसके बाद अब उन्होंने मामले में अपनी सफाई दी।

viral video में दिखाई दे रहा है कि BJP विधायक Dilip Rawat अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे अधिकारी के पास पहुंचते हैं। यहां पर कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। इनके सामने ही विधायक अफसर को मुक्का दिखाते हैं।

video viral होने के बाद BJP विधायक ने कहा कि हमारे यहां Kotdwar में Siddhabali का मेला चल रहा है और इसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। उनका कहना है कि उक्त अधिकारी सुबह से लोगों से अवैध वसूली करने लगे। साथ ही एक व्यक्तिगत आदमी के साथ वह अवैध वसूली कर रहे थे। मंदिर समिति के लोगों ने और स्वयंसेवकों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो अधिकारी उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसके बाद लोगों ने मुझसे इसकी शिकायत की तो अफसर मुझसे भी अभद्रता करने लगा

Related posts

अपर सचिव लोक निर्माण विभाग एवं वन, उत्तराखण्ड शासन विनीत कुमार द्वारा गुरूवार को विकास खंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत बागवान ग्राम और विकासखण्ड देवप्रयाग में यहाँ की गई चौपाल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरने को समर्थन देने रामनगर पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा

khabargangakinareki

CM Dhami 24 December को Uttarakhand में 200 चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, जिससे 1,376 पदों के लिए परिणाम की घोषणा

khabargangakinareki

Leave a Comment