Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

आपदा के कारण श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सीतापुर में राहुल गांधी की अपील पर स्थगित:राकेश राणा।

आपदा के कारण श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सीतापुर में राहुल गांधी की अपील पर स्थगित:राकेश राणा*

*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने की घोषणा।

कांग्रेस ने केदार घाटी में भीषण आपदा के चलते श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा आज सीतापुर में स्थगित कर दी है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जानकारी देते हुए कहा की स्थितियां सामान्य होने पर सीतापुर से आगे यात्रा पुनः शुरू की जाएगी।

यात्रा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में 24 जुलाई को उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जिम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक चकराता प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व विधायक रंजीत रावत शाहिद कांग्रेस की प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रदेश के जिला अध्यक्ष गण सभी फ्रन्टल संघठनो के अध्यक्ष और पदाधिकारी की उपस्थिति में हरिद्वार में हरकी पैड़ी से शुरू हुई थी।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज प्रातः सीतापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण कर आपदा में जान गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।

उसके बाद उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अपील व निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने केदार घाटी में आई आपदा के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सभी यात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को स्थितियां सामान्य होने तक स्थगित कर दें। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आपदा राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने यात्रा में शामिल सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार दस दिनों तक दो सौ किलोमीटर पैदल चल कर जिस संकल्प शक्ति का परिचय दिया वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।

वहीं उन्होंने कहा कि हम यात्रा को इसी चरण में पूरा करना चाहते थे किंतु आपदा से जो स्थितियां उत्पन्न हुई हैं इसमें हमारा पहला कर्तव्य प्रभावित लोगों की सहायता करना है।

उन्होंने कहा कि जितने भी श्रद्धालु रास्ते में फंसे है, हम उनकी मदद करेंगे।

उनको फल, अनाज, पानी इत्यादि जिस सामग्री की जरूरत है वो उन तक उपलब्ध कराएंगे।

उसके उपरांत हमारी यात्रा वापस हो जायेगी और जिस दिन आगे का रास्ता सही हो जायेगा उस दिन यात्रा पुनः सीतापुर से शुरू होगी और हम सब बाबा के दर्शन करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रंजीत रावत विधायक विक्रम सिंह नेगी मनोज रावत लखपत सिंह भटोला राजपाल सिंह बिष्ट ललित पासवान जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह सजवान टिहरी राकेश राणा पौड़ी विनोद नेगी देवप्रयाग उत्तम सिंह असवाल पुरोला दिनेश चौहान हरिद्वार राजीव चौधरी बागेश्वर भगत सिंह डुशिला विजयपाल रावत गंगा भगत सिंह नेगी लखबीर सिंह चौहान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Related posts

ब्रेकिंगः-ब्लाक प्रमुख के खिलाफ ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में भारी आक्रोश, जमकर नारेबाजी।

khabargangakinareki

बड़ी खबर:- कोविड 19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स,ऋषिकेश अस्पताल ने ओपीडी सुविधाओं को बंद करने का लिया निर्णय।

khabargangakinareki

जनपद की सीमाओं में बिशेष सतर्कता बरती जाए। मधु महाजन।

khabargangakinareki

Leave a Comment