घनसाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित इंटर कॉलेज में महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों के संबंध में एवं गौरा शक्ति एप के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम।
दिनांक 23.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस व महिला हेल्पलाइन प्रभारी द्वारा *राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटी धार, व राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला* मे जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे स्कूली बच्चो को साइबरअपराध, महिला संबंधी अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों के संबंध में* जानकारी देकर व अनावश्यक क्रियाकलापों व नशाखोरी में ना पड़ने व सोशल मीडिया, व्हाट्सएप फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने के संबंध मे जागरूक किया गया।
इसके साथ ही किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में ना आने हेतु बताया गया व साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने एवम महिला अपराध के लिए 1090 व बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 व 112 पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गई।