Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

बैंक खाताधारकों द्वारा दावा न की गयी वित्तीय सम्पति को प्राप्त करने संबंधी वित्तीय जागरूकता ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न।

‘बैंक खाताधारकों द्वारा दावा न की गयी वित्तीय सम्पति को प्राप्त करने संबंधी वित्तीय जागरूकता ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न‘‘

आज शुक्रवार को वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशन में जिला अग्रणी बैंक टिहरी गढ़वाल के द्वारा विकास भवन के समीप खेल विभाग भवन के सभागार में ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार‘‘ वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्यों द्वारा विभिन्न विभागों एवं व्यक्तिगत 21 लोगों को 29 लाख 85 हजार 926 की धनराशि के चैक वितरित किये गये। इस मौके पर वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार‘ पुस्तिका का विमोचन किया गया।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दावा न की गई वित्तीय सम्पत्ति के सुगम और त्वरित निपटान हेतु शुरू किया गया यह अभियान सराहनीय है, इसका लाभ उठाने की बात कही गई।

जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बहुत से ऐसे खाते होते हैं, जिनमे काफी समय से लेन-देन नहीं हुआ होता है और अनक्लेम्ड रहते हैं।

यह बहुत अच्छी पहल है, इसके तहत निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए अनक्लेम्ड खातों से जमा राशि प्राप्त कर अन्य विकास कार्यों में लगाई जा सकती है।

एलडीओ आरबीआई भारत राज आनन्द ने बताया कि देश के समस्त राज्यों, जनपदों में ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार‘‘ अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य बैंक खाताधारकों द्वारा दावा न की गयी वित्तीय सम्पति को प्राप्त करने के लिए जागरूक करना, बैंकों द्वारा सुगमता प्रदान करते हुए क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने उद्गम पोर्टल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीस बैंकों की सूचना इसमें से निकाल सकते हैं या अपने नजदीकी बैंक शाखा मंे भी सम्पर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम में बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण से प्रतिनिधि राजेश झा ने विभिन्न बीमा पॉलिसी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक और पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

क्षेत्रीय प्रबन्धक एस.बी.आई विकास भारती ने बताया कि ऐसे खाते, जिनमें 10 वर्ष या उससे अधिक समय से दावा नहीं किया गया तथा आरबीआई को हस्तान्तरित हो चुके हैं, अभियान के तहत सभी बैंकों को निर्देश दिये गये कि खाताधारकों से सम्पर्क कर जमा वापस किया जाये।

वहीं उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी में कुल 94 हजार अनक्लेम्ड खातों में जमा 25 करोड़ 82 लाख 92 हजार 994 की धनराशि में से माह अक्टूबर से अब तक 166 खातों की 79 लाख 69 हजार 604 की धनराशि खाताधारकों को वापस की गई है।

एलडीएम टिहरी मनीष मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैंकों खातों का सक्रिय रखने, समय-समय पर केवाईसी करवाने तथा अभियान के बारे में अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा।

इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, निदेशक आरसेटी पुष्कर सिंह सहित समस्त बैकों के जिला समन्वयक एवं बैंक खाताधारक उपस्थित रहे।

 

Related posts

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA), के तत्वाधान में एक दिवसीय आपदा संबंधी/ त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता कार्यक्रम ।

khabargangakinareki

यातायात पुलिस ने माघ मेले में स्टाल लगाकर आमजन/मेलार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक।

khabargangakinareki

Leave a Comment