Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिक

शनिवार 29 नवम्बर 2025 को कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार में पहली बीडीसी बैठक की गई आहूत।

शनिवार 29 नवम्बर 2025 को कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार में पहली बीडीसी बैठक आहूत की गई।

इस दौरान राज्य आंदोलनकारी एवं कीर्तिनगर से तीन बार के ब्लॉक प्रमुख तथा पूर्व कैबनेट मंत्री रहें दिवाकर भट्ट को दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। सदन में क्षेत्र पंचायत सदस्य रानीहाट मनोज जोशी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मानदेय देने की बात रखी। मल्ली रिगोली की प्रधान लीला देवी ने कहा कि रिगोली में पेयजल कि किल्लत होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने जल्द से पेयजल आपूर्ति को सूचारू किए जाने की मांग की।

ज्येष्ठ प्रमुख जगतराम रतूड़ी ने चौरास क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू किए जाने को कहा।

धारी ढुण्डसीर के प्रधान राम सिंह चौहान ने कहा कि धारी-ढुण्डसीर मोटरमार्ग पर रोड़ कटिंग निर्माण कार्य से लोक निर्माण विभाग ने पेयजल पाइप लाइने पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दी है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई रही है।

इस संदर्भ में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी बताया गया, लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी वरूणा अग्रवाल ने जल निगम के अधिकारियों को मौके पर जाकर पेयजल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

मौके पर सीडीओ ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का फोन उठाकर उनकी समस्याओं को सुनने और उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अचला खण्डेवाल ने सभी अधिकारियों को सदन में उठाये गये सभी मुद्दे का निस्तारण समय पर किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख प्रियंका जायड़ा, खंड विकास अधिकारी सुमन लता सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

Related posts

Garhwal सेंट्रल यूनिवर्सिटी HNB ने Birla, Pauri और Tehri परिसरों में 23 नए संकाय सदस्यों की भर्ती की, जो कुल मिलाकर 150 शिक्षकों को पार कर गए।”

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जायेगा। मारुति साह

khabargangakinareki

राष्ट्रीय जम्बूरी से लौटने पर नैनीताल के स्काउट गाइड का हुआ भव्य स्वागत ।

khabargangakinareki

Leave a Comment