Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

यहां आयोजित शौचालय, हमारा सम्मान‘ कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ठ शौचालय धारकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।

शौचालय, हमारा सम्मान‘ कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ठ शौचालय धारकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।

मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में हमारा शौचालय, हमारा सम्मान‘ कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ठ सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत शौचालय धारकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

जिला परियोजपा प्रबन्धक इकाई स्वजल परियोजना टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में ‘हमारा शौचालय, हमारा सम्मान‘ कार्यक्रम के तहत विश्व शौचालय दिवस से मनवाधिकार दिवस (19 नवम्बर, 2024 से 10 दिसम्बर, 2024) तक सुरक्षित/स्वच्छ शौचालयों के उपयोग, उन तक पहुंच एवं स्वच्छता को लेकर जिला लोगों के शौचालय नहीं बन पायें और शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, को प्रेरित करने हेतु अभियान चलाया गया।

इसके तहत जनपद स्तर पर 03 उत्कृष्ठ सार्वजनिक शौचालयों में ताछला नरेन्द्रनगर, तुणगी देवप्रयाग एवं सोनधार जाखणीधार, विकास खण्ड स्तर पर 07 उत्कृष्ठ सार्वजनिक शौचालयों में पाली भिंलगना, नवागर चम्बा, बुराडी जौनपुर, कोटी डागर व सिरवाडी कीर्तिनगर, थान नरेन्द्रनगर, ल्वारखा प्रतापनगर तथा जनपद स्तर पर स्वयं द्वारा निर्मित 04 उत्कृष्ठ व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों में चम्बा से गुल्डी के मनवर सिंह सजवाण, सौंड के मनमोहन व देवरी मल्ली की कला देवी सुयाल एवं भान नरेन्द्रनगर के सुनील सिंह को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीपीआरओ एम.एम.खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

सरोवर नगरी व उसके आसपास बारिश के साथ साथ हुई ओला वृष्टि । जन जीवन अस्त व्यस्त।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- ऋषिकेश के ट्रॉमा विभाग के हेल्प लाइन नम्बर पर अब विभाग में बेड की उपलब्धता की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। विभाग का यह नम्बर सप्ताह के सभी दिनों में 24 घन्टे कार्य करेगा।

khabargangakinareki

Haryana News: शताब्दी में बुजुर्ग को दो बार आया हार्ट अटैक, पंचकूला के डॉक्टर ने सीपीआर देकर बचाई जान

khabargangakinareki

Leave a Comment