Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकविशेष कवर

कांग्रेस ने नई टिहरी में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले की शवयात्रा यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया।

उत्तराखंडियत को गाली देने के प्रकरण पर कांग्रेस ने नई टिहरी में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले की शवयात्रा यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया।*

📌 **टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कांग्रेसियो ने प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए”किशोर उपाध्याय जवाब दो विधानसभा में मौन क्यों”?*

आज नई टिहरी में कांग्रेसजनो ने विगत विधानसभा सत्र में उत्तराखंडियत को गाली देने से आहत होकर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले की शवयात्रा निकाली और पुतला फूंका!
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर विरोध में नारे लगाए कांग्रेस ने पूछा “जब प्रेमचंद पहाड़ियों को गाली दे रहा था तब किशोर उपाध्याय मौन क्यों था”!
कांग्रेसी प्लेकार्डो पर नारे लिख कर प्रदर्शन करते हुए बोले,,,
*कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा* “इस वक्त पूरे प्रदेश में भाजपा के दुर्व्यवहार से लोग नाराज है और टिहरी विधायक चुप्पी साधे हुए है क्या इस अपमान पर उत्तराखण्डियों का खून नहीं खोलेगा ” आने वाले पंचायत और 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की महान जनता भाजपा को इस उनके कुक्कृतियों की सजा जरूर देगी।

*वरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद भट्ट और जयवीर सिंह रावत* ने कहा”कि हम अपने विधायक लखपत बुटोला को की सराहना करते है वे पहाड़ियों को गाली देने पर चुप्प नहीं बैठे और प्रतिकार किया उन्होंने जनमानस का दिल जीतकर अपनी राजनैतिक लकीर लंबी की किंतु टिहरी, नरेंद्रनगर, घनसाली, देवप्रयाग, धनोल्टी के विधायको के मुंह पर दही जमी हुई थी ”
*प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला* ने कहा कि”हम उत्तराखंडित का अपमान नहीं सहेंगे जिस प्रकार भाजपा के नेता अभद्र व्यवहार कर रहे है उससे प्रदेश की जनता आहत है, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय नौटंकी कर जो मुद्दे उठा रहे है उन्हें यह मुद्दे नरेंद्र मोदी के सामने उठाने चाहिए इसलिए जनता को गुमराह न करे उनकी डबल इंजन की सरकार है।
*प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट* और *शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार* ने कहा “लखपत बुटोला ने उत्तराखंडियत के अपमान पर विधानसभा में जो प्रतिकार किया उससे उन्होंने भाजपा के मंत्री विधायकों को आईना दिखा ओर जन जन का दिल जीत लिया, प्रदेश में इस बात का रोष है कि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय मौन क्यों रहे ?
यदि विधानसभा के अंदर वे डर गए थे तो विधानसभा के बाहर कहीं तो विरोध करते इसका मतलब यह है कि किशोर उपाध्याय प्रेम चंद अग्रवाल से सहमत है ।
*महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता उनियाल जी ने कहा यह प्रदेश की मूल भावना को आहत करने वाला काम भाजपा के मंत्री ने किया दुख इस बात का है कि स्पीकर ऋतु भूषण खंडूरी का सदन में व्यवहार ठीक नहीं था, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट लोगों को धमकी दे रहे है इसलिए इनका बहिष्कार होना चाहिए”।
सभी कांग्रेसजनो ने प्रेमचंद अग्रवाल, ऋतु भूषण खंडूरी, महेंद्र भट्ट के इस्तीफे की मांग की और टिहरी विधायक से भी माफी मांगने की मांग कि वे उत्तराखंडियत को गाली देने पर चुप्प क्यों थे!

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, ममता उनियाल, अनीता रावत, अनीता शाह, सुषमा दुमोगा,शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान वरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत, आनंद सिंह बेलवाल, सोहन सिंह रावत विजयपाल सिंह रावत ्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, गबर सिंह रावत, हरि सिंह मक़लुगा संतोष आर्य, मनीष पंत, पुरुषोत्तम दत्त पंत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस और मौजूद थे।

Related posts

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- बारिश के चलते पहाड़ी से आये बोल्डर ने ली एक की जान, तीन हुए घायल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड नियोनेटोलाॅजी सोसाईटी का उद्घाटन कर लोगो लाॅन्च।

khabargangakinareki

Leave a Comment