Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढवाल डॉ० अभिषेक त्रिपाठी, की अध्यक्षता में डिस्ट्रिस्ट कौशल कमेटी की बैठक कोलेक्ट्रेट सभागार में की गई आयोजित।

दिनांक 04.03.2025 को मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढवाल डॉ० अभिषेक त्रिपाठी, की अध्यक्षता में डिस्ट्रिस्ट कौशल कमेटी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गई है।

बैठक में विशेष रूप से तीन बिन्दुओं रोजगार प्रयाग पोर्टल, विदेश रोजगार प्रकोष्ठ एवं NSDC JOB X-COM Portal पर चर्चा की गई एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गयी। बताया गया कि उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड युवा महोत्सव 2023 के अवसर पर रोजगार प्रयाग पोर्टल को लॉन्च किया गया है।

यह पोर्टल युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। इस पोर्टल के तहत सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
इस पोर्टल से विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किए जाने वाले पदों की जानकारी युवाओं तक पहुँचाई जायेगी तथा वह इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण भी करवा सकते है।

विदेश रोजगार प्रकोष्ठः विदेश में नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं प्रतिभागियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

वर्तमान में प्रदेश में यह योजना देहरादून सहसपुर से संचालित हो रही है। इसमें यूके, जर्मनी, जापान एवं आयरलैंड जैसे देशों में युवाओं को सम्बन्धित देशों में रोजगार हेतु तत्सम्बन्धी प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।

वर्तमान में जापान में उत्तराखण्ड से 23 युवाओं को इस योजना के तहत रोजगार प्रदान किया गया है तथा अन्य देशों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।NSDC JOB X-COM Portal यह पोर्टल रोजगार पाने एवं कौशल उन्नयन की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक उत्कृष्ट मंच है।

राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद् द्वारा इस पोर्टल का संचालन किया जा रहा है, जहां नियोक्ता द्वारा रोजगार चाहने वाले आवेदकों को पंजीकृत कर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हेतु अवसर प्रदान किए जाते है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा निर्देश दिए गए कि यह योजना एवं पोर्टल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देश एवं विदेश में प्रदान करता है इसलिए इस योजना का प्रचार-प्रसार अधिका अधिक किया जाय।

जिससे कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु अधिक अवसर प्रदान किए जा सके। रोजगार हेतु जनपद में जिन विभागों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं वे सभी विभाग आपस में लभार्थियों/प्रशिक्षुओं का विवरण साझा करें, जिससे कि आवेदकों को उनकी रूचि अनुसार उचित प्रशिक्षण देकर अधिकतर लोगों को योजनाओं का लाभदिया जा सके।

इस प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेजों, विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी जागरूकता अभियान चलाए जाएं, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार हेतु अवसर प्रदान किए जा सके।
इस अवसर पर जिला सेेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादब, डीएसटीओ शाक्षी शर्मा, एसीएमओ दीपा रूबाली सहित विभन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी,
टिहरी गढ़वाल।

Related posts

ब्रेकिंग:- स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा बढ़िया कार्य, आय के बढ़ रहे स्रोत।

khabargangakinareki

यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

khabargangakinareki

शिक्षा मंत्री ने Uttarakhand के लिए आउटसोर्सिंग समाधानों को आगे बढ़ाया, 955 CRP-BRP रिक्तियों, चतुर्थ श्रेणी पदों को संबोधित किया

khabargangakinareki

Leave a Comment