Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

आगामी चारधाम यात्रा के सरल एवं सुचारू संचालन हेतु यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें-जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।”

आगामी चारधाम यात्रा के सरल एवं सुचारू संचालन हेतु यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें-जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।”

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने हेतु जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेते हुए सड़क सुरक्षा के शेष बचे कार्यों को लेबर एवं मशीन को बढ़ाते हुए 28 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती एवं ईओ नगर पंचायत तपोवन को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही सभी निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी से चेक पोस्ट पर चेकिंग हेतु लगाए गए स्टाफ की जानकारी लेते हुए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की ओवरलोडिंग और फिटनेस को लेकर प्लान बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए।

एसडीएम नरेंद्रनगर को यात्रा के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जिला पंचायत के अधिकारी को शिवपुरी, कौड़ियाला, ब्यासी आदि क्षेत्रों में नियमित साफ़ सफाई करवाने तथा कूड़े को डंपिंग जोन में ही भेजने को कहा गया।

इसके साथ ही सूचना विभाग को मीडिया में प्रसारित गलत खबरों का तुरंत खंडन करने के साथ ही यात्रियों के सुखद अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करने को कहा गया।

संबंधित विभाग को होटल/रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट, रोड पर अतिक्रमण, पेयजल के लिए वाटर एटीएम, हैंडपंप के पास साफ़ सफाई, शौचालय की साफ़ सफाई आदि को लेकर निरीक्षण करते रहने को कहा गया।

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम ए के पाण्डेय, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई नरेंद्रनगर, कमल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय कोठियाडा* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

khabargangakinareki

Dehradun: बाघ ने सिंगली गांव में चार साल के बच्चे को आंगन से उठाकर जंगल में ले जाने के बाद उसका शव रातभर में बरामद किया

khabargangakinareki

Kedarnath: तीर्थपुरोहित महापंचायत ने भूमि कानून रैली का समर्थन किया और Kedarnath गर्भगृह में सोने की परत विवाद की उच्च स्तरीय जांच की वकालत की

khabargangakinareki

Leave a Comment