Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

भागवत का पुरुषार्थ समझने के लिए इस धरती पर प्रभु की अनमोल कृति मातृ शक्ति का सम्मान करने की आवश्यकता है। नमन कृष्ण महाराज।

स्थान। नैनीताल।
भागवत का पुरुषार्थ समझने के लिए इस धरती पर प्रभु की अनमोल कृति मातृ शक्ति का सम्मान करने की आवश्यकता है। नमन कृष्ण महाराज।

रिपोर्ट । ललित जोशी / हर्षित जोशी

नैनीताल :- सरोवर नगरी नैनीताल के नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा सात नम्बर स्थित रामलीला प्रांगण में आयोजित संगीतमय देवी भागवत में सैकड़ों श्रद्धालुऔ द्वारा कथा स्रवण का लाभ लिया जा रहा है।

व्यास के रूप में कथा वाचन करते हुए भागवत किंकर नमन कृष्न जी ने देवी भागवत का पुरुषार्थ समझने के लिए इस धरती पर प्रभु की अनमोल कृति मातृ शक्ति का सम्मान करने की आवश्यकता बताई।

धर्म मार्तण्ड भागवत किंकर नमन कृष्ण महाराज जी के सानिध्य में आचार्य विवेक पांडे, आचार्य विवेक पोखरिया जी के साथ संगीताचार्य रवि शंकर शास्त्री, तबले में छोटू शरण शर्मा, बेंजो में दीपक शर्मा, की बोर्ड में मोहन शर्मा तथा विमल जी द्वारा वायलिन की संगत कर योगदान दिया जा रहा है।

देवी भागवत के पांचवे दिन सत्रह लोगों ने यजमान के रूप में प्रतिभाग किया।

दैनिक पूजन के पंचम दिवस पर अध्यक्ष खुशाल रावत, उपाध्यक्ष संतोष पंत, सचिव पी सी पांडे, उप सचिव हिमांशु पांडे, सहित प्रकाश चंदोला, हिम्मत सिंह, दिनेश जोशी, कैलाश जोशी, इंद्र सिंह रावत, कंचन चंदोला, ललित गिरी गोस्वामी, राजेश जोशी, चंद्र शेखर जोशी, नवीन चंदोला, दिनेश पांडे, कुo हिमांशु तिवारी, मुकेश जोशी, कमल बिष्ट, सोबन बिष्ट, दिवेन्द्र चौधरी द्वारा योगदान दिया गया।

मातृ शक्ति की प्रतीक महिलाओं द्वारा पारंपरिक अंदाज में रंगवाली पिछोड़ा ओढ़कर लता रावत के नेतृत्व में निर्मला पांडे, चित्रा पंत, दीपा पांडे बीना चंदोला, जया बिष्ट, कमला जोशी, कविता सनवाल, इंद्रा जोशी, सुमन रावत, बीना कंचन चंदोला, ममता जोशी आदि द्वारा माँ की स्तुति में शानदार भजन प्रस्तुत किए।
आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, नवीन चंदोला, प्रकाश चंद्र सती, गौरव जोशी, विकास बड़ोला, बबलू, रौनक, संस्कार, नीरज, तरुण, निश्चय पंत सहित वरिष्ठ सदस्यों वीरेंद्र जोशी, प्रकाश पांडे, हरीश बुधलाकोटी, बिजेंद्र बाबा बिजी, ललित पांडे, दीपक पांडे, कुँवर सिंह बिष्ट, चंदन जोशी, दीपक जोशी, पंकज वर्मा, गणेश लोहनी, आदि सहित मीडिया प्रभारी के रूप में ललित जोशी एवं हिमांशु पांडे द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है।

Related posts

आपदा के कारण श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सीतापुर में राहुल गांधी की अपील पर स्थगित:राकेश राणा।

khabargangakinareki

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

khabargangakinareki

टिहरी वासियों को जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात, मिली मंजूरी।

khabargangakinareki

Leave a Comment