Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरनैनीताल

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक, डॉ. नितिन उपाध्याय ने नैनीताल क्लब में जिला मुख्यालय नैनीताल के पत्रकारों के साथ बैठक कर उत्तराखंड सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी ।

सूचना विभाग के सयुंक्त निदेशक ने पत्रकारों से की मुलाकात।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचे सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक, डॉ. नितिन उपाध्याय ने नैनीताल क्लब में जिला मुख्यालय नैनीताल के पत्रकारों के साथ बैठक कर उत्तराखंड सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को जाना एवं उनके निराकरण हेतु शासन स्तर पर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया।

सयुक्त निदेशक डॉ. उपाध्याय ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार प्रदेश सरकार सूचना विभाग के माध्यम से पत्रकारों को स्वास्थ्य एवं बीमा संबंधी लाभ प्रदान किए जाने हेतु गोल्डन कार्ड एवं बीमा के लिए पॉलिसी तैयार कर रही है। इससे मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही सक्रिय तौर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि पत्रकारों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकार पेंशन योजना अंतर्गत पत्रकारों को पूर्व में जो 5000.00 मासिक पेंशन दी जाती थी उसे 8000.00 मासिक कर दिया गया है, साथ ही पत्रकारों को पेंशन सुविधा का लाभ दिए जाने हेतु मान्यता संबधी पात्रता में युक्तिसंगत बदलाव हेतु भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शत-प्रतिशत चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। तहसील स्तर पर पत्रकारों को प्रेस मान्यता दिलाए जाने हेतु भी प्रेस मान्यता नियमावली में परिवर्तन हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
उन्होंने अवगत कराया कि जिला स्तर से पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान पत्रकारों द्वारा विभिन्न समस्याओं के अतिरिक्त अनेक सुझाव भी सयुक्त निदेशक के सम्मुख रखे। जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने,पत्रकारों को जिला एवं तहसील स्तर पर मान्यता दिलाए जाने हेतु मान्यता को सरलीकरण बनाये जाने, प्रेस कवरेज के दौरान पत्रकारों को वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराए जाने। पत्रकारों के लिए प्रेस कॉलोनी का निर्माण किए जाने। जिला स्तर पर पत्रकारों के लिए सूचना विभाग द्वारा प्रेस पास निर्गत किये जाने ताकि कवरेज के दौरान पत्रकारों को असुविधा का सामना ना करने पड़े की मांग रखी गई।
उक्त सम्बन्ध में सयुक्त निदेशक ने कहा कि उनके द्वारा जो भी समस्या एवं सुझाव दिए गए है उनका त्वरित समाधान हेतु विभागीय स्तर पर कार्यवाही कराई जाएगी।
बैठक से पूर्व सभी के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, सूचना अधिकारी, मीडिया सेंटर हल्द्वानी, प्रियंका जोशी तथा जिला मुख्यालय के पत्रकार उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम टिहरी की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तान्तरण संबंधी बैठक सम्पन्न।

khabargangakinareki

Uttarakhand: समिति की सिफारिशों पर आधारित, सरकार तैयार करेगी मजबूत भूमि कानून का मसौदा

khabargangakinareki

Rishikesh News: Rishikesh नगर निगम को मिले 20 कूड़ा वाहन, महापौर Mayor Anita ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

khabargangakinareki

Leave a Comment