Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

सी०एस०ए ट्रेनिंग के साथ ही एसएचजी महिलाओं ने किया योगाभ्यास।

सी०एस०ए ट्रेनिंग के साथ ही एसएचजी महिलाओं ने किया योगाभ्यास।

पौड़ी ब्लॉक कार्यालय सभागार में आयोजित की जा रही चार दिवसीय “क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर” प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षण की शुरुआत से पहले बी०डी०ओ पौड़ी सौरभ हांडा समेत ब्लॉक, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान परियोजना और सीएलएफ स्टाफ और एस०एच०जी महिलाओं ने मिलाकर योगाभ्यास भी किया।

दरअसल आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने योगाभ्यास को आसान बनाने के लिए “Y BREAK” ऐप बनाया है ऐप की जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ अंजू द्वारा योगासन-प्राणायाम के महत्त्व को बताया गया।

जबकि योग अनुदेशक गीता देवी ने योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया।

इस दौरान बताया गया कि आखिर किस प्रकार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी -कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर बैठकर और कुर्सी के बगल खड़े होकर सिर्फ 5 मिनट का समय निकालकर ही “Y BREAK” योगासन-प्राणायाम का अभ्यास बेहद आसानी कर सकते हैं ।

यह ऐप खासकर उन्हीं कर्मचारियों के लिए बना है जिनका कामकाज कार्यालय में बैठकर ही निपटता है।

ऐसे में एक क्लिक में ऐप तमाम योगासन बताकर अधिकारी कर्मचारियों को सर्वाइकल पेन समेत कई अन्य शारीरिक दर्द से निजात दिलाते हुए सभी को फिट रखेगा।

बीडीओ पौड़ी सौरभ हांडा ने भी ऐप की तारीफ की और कर्मचारियों को ऐप से योगासन सीखने और 21 जून को रांसी स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की।

योगाभ्यास के बाद शुरू हुए क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर प्रशिक्षण में एसएचजी महिलाओं ने ग्रामोत्थान परियोजना में सहायक प्रबंधक आजीविका धनी लाल उनियाल और प्रशिक्षक मयंक से जलवायु के अनुसार कृषि करने सब्जी, फलों को कीट, कैल्सियम और सर्द मौसम में पाले से बचाने की जानकारी विस्तार से ली महिलाओं ने कृषि में आ रही अड़चन को भी बताया जिसमें एक्सपर्ट ने समस्याओं का हल समूह महिलाओं को बताया गया ।

बीडीओ सौरभ हांडा ने भी क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर प्रशिक्षण को कृषकों को हित में बताया एसएचजी महिलाओं को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी दिए।

Related posts

CM Dhami ने Haridwar में जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में आध्यात्मिक महोत्सव में भाग लिया क्योंकि हरिहर आश्रम ने

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-केन्द्रीय पुस्तकालय एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू।

khabargangakinareki

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चुनाव रुटीन चैकिंग के दौरान 148 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार,एस0पी0 ने टीम को दिया 10,000 रु0 का नगद पुरस्कार

khabargangakinareki

Leave a Comment