Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी ने यहाँ नालियां बन्द होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर रोका,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् का वेतन।‘‘

‘अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् नई टिहरी का वेतन रोका।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा 29 जून, 2025 को टिहरी शहर के अन्तर्गत नालियां बन्द होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर नगर पालिका क्षेत्र नई टिहरी का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान नालियों की सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक न पाये जाने पर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टिहरी को उनके मोबाईल फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा 29 जून को उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल में बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया गया था।

वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी 12 जून को स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाईल फोन स्विच ऑफ/नॉट रिचेबल ने रखकर चैबीस घण्टे ऑन/एक्टिवेट स्थिति में रखेंगे।

निर्देशों का अनुपालन न करने पर ईओ नगरपालिका नई टिहरी संजय कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

वही उनके द्वारा निर्धारित तिथि के अन्तर्गत स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया गया तथा 28 जून, 2025 से आतिथि तक कार्यालय/मुख्यालय में बिना सूचना के अनुपस्थित चले आ रहे है।

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी संजय कुमार के माह जुलाई के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है।

वर्तमान में मानसून सत्र के दौरान निकाय के महत्वपूर्ण राजकीय कार्य बाधित्त न हो, इसलिए राजकीय/कार्यहित में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् चम्बा प्रशान्त कुमार को अग्रिम आदेशों तक नगर पालिका परिषद टिहरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

Related posts

अब जाम से मिलेगा लोगों को निजात; हली हरतपा मार्ग को अल्मोड़ा मार्ग से जोड़ दिया जाये तो आवाजाही में सुविधा होगी।

khabargangakinareki

रक्षा मंत्री Ajay Bhatt और UP के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हरिद्वार में स्वामी राजराजेश्वर आश्रम में आशीर्वाद लिया, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जौनसार बाबर की दो बालिकाओं का उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन

khabargangakinareki

Leave a Comment