Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

अवैध निर्माण की शिकायत पर राजस्व, व नगर निगम टीम ने संयुक्त रूप से किया ध्वस्तीकरण।

स्थान। नैनीताल

अवैध निर्माण की शिकायत पर राजस्व, व नगर निगम टीम ने संयुक्त रूप से किया ध्वस्तीकरण।

रिपोर्ट। ललित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग एवं नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा स्थल पर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नाले की भूमि पर दो स्थानों पर निर्माण कार्य होना पाया गया। इनमें एक प्रकरण में उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति द्वारा नाले की भूमि पर दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा था।
टीम द्वारा तत्काल निर्माण कार्य को रुकवाया गया एवं नाले की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया।

इसके अतिरिक्त, नाले के क्षेत्र में स्थित भवनों को राजस्व विभाग द्वारा चिह्नित किया गया, जिस पर मानसून के दृष्टिगत सुरक्षा सलाह जारी करते हुए घर खाली करने की सलाह दी गई।
साथ ही, नाले की भूमि पर की जा रही एक अवैध प्लॉटिंग को टीम द्वारा मौके पर ही ध्वस्त किया गया।

प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

नालों की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न केवल अवैध है, बल्कि बरसात के मौसम में जन-सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी उत्पन्न कर सकता है।
ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी गोपाल चौहान, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, तथा राजस्व एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही।

Related posts

एम्स ऋषिकेशः दो नई स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात – संस्थान में ’स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ और न्यू ट्राॅमा आईसीयू सुविधा शुरू – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-घनसाली क्षेत्र में आरबीआई का अधिकारी बताकर,लाखो रुपयों की धोखाधड़ी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में।

khabargangakinareki

Uttarakhand Cabinet: आज Cabinet Meeting में होंगे कई अहम फैसले, कर्मचारी सेवाओं से जुड़े रखे जा सकते हैं प्रस्ताव

khabargangakinareki

Leave a Comment