Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

क्षेत्र पंचायतों के पद हेतु निर्वाचन तिथि घोषित।

“क्षेत्र पंचायतों के पद हेतु निर्वाचन तिथि घोषित”

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड पंचायती राज विभाग, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून की अधिसूचना के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) की क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों के निर्वाचन हेतु तिथि घोषित की गयी है ।

जिस हेतु नामांकन तिथि, दिनांक 11.08.2025 पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच तिथि व समय 11.08.2025 अपराह्न 03.30 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नामांकन वापसी हेतु तिथि 12.08.2025 पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक, मतदान की तिथि 14.08.2025 पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल बाद करने हेतु नियत की गयी है।

बताया गया है कि यह निर्वाचन उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत (प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) के अनुसार होंगे और इन निर्वाचनों में वही प्रक्रिया अपनायी जायेगी जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है।

निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न होगी और मतदान के पश्चात् मतगणना कराकर निर्वाचन परिणाम नियुक्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा यथाशीघ्र घोषित किये जायेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढवाल द्वारा जनपद के सभी नौ विकास खण्डों में उक्त पदो के निर्वाचन हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किये गये है ।

 

Related posts

ब्रेकिंगः-राज्यपाल द्वारा बुलाये गये नैनीताल के पत्रकारों को सूचना न मिलने पर पर रोष व्याप्त।

khabargangakinareki

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना भर रही ग्रामीण युवाओं के जीवन में ख़ुशी के रंग

khabargangakinareki

Uttarakhand सरकार ने नियमों में संशोधन किया, Group C के सभी पदों पर मृतकों के आश्रितों के लिए नौकरी के अवसर बढ़ाए, राज्य लोक सेवा

khabargangakinareki

Leave a Comment