Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

पोषण माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन बीडीसी हाॅल विकासखंड भिलंगाना में किया गया था।

दिनांक 17 /10/ 2025 को वर्ष 2025 के पोषण माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन बीडीसी हाॅल विकासखंड भिलंगाना में किया गया था।

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु क्षेत्र पंचायत सदस्यों आंगनबाड़ी कार्यकतियों व बाल विकास विभाग के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता गोयल द्वारा किया गया था।

जिसमें सर्वप्रथम पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य थीम व कार्यक्रमों की चर्चा की गई तत्पश्चात बाल विकास परीयोजना अधिकारी द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं जैसे नंदागौरा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महालक्ष्मी किट पोषण मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में नवनियुक्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पूर्ण जानकारी दी गई इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी व कनिष्ठ उप प्रमुख महोदया को सम्मान चिन्ह‌ देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात सर्वश्रेष्ठ सुपरवाइजर मीना रावत क्षेत्र विनकखाल व नैलचामी, सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सोना आंगनबाड़ी केंद्र जाख11 गांव फर्स्ट सर्वश्रेष्ठ सहायिका श्रीमती सरिता आंगनबाड़ी केंद्र देवट को पुरस्कार से सम्मानित किया गया बाल विकास परियोजना कार्यालय में 6 बच्चे अति कुपोषित है जिन्हें पोषण किट से नवाजा गया इसी कार्यक्रम में एक लाभार्थी को महालक्ष्मी किट से भी लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में बाल विकास विभाग भिलंगना की समस्त सुपरवाइजर्स वआंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां उपस्थित थी।

Related posts

एम्स, ऋषिकेश के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तत्वावधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बर्न जागरुकता दिवस मनाया ।

khabargangakinareki

Garhwal सेंट्रल यूनिवर्सिटी HNB ने Birla, Pauri और Tehri परिसरों में 23 नए संकाय सदस्यों की भर्ती की, जो कुल मिलाकर 150 शिक्षकों को पार कर गए।”

khabargangakinareki

Uttarakhand में रिकॉर्ड Snowfall की उम्मीद है, व्यापक Snowfall के बीच ठंड का एहसास होगा।

khabargangakinareki

Leave a Comment