Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking NewsUncategorizedअपराधअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्यहरिद्वार

उत्तराखंड: शिक्षक रमेश बडोनी को फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Tue, 14 Dec 2021 10:57 AM IST

सार
यह सम्मान स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में योगदान और भारत के सुदूर स्थित उत्तराखंड के विद्यालयों में तकनीकी आधारित शिक्षण को सुगमता से कक्षा-कक्ष प्रबंधन और संप्रेषण विकास के लिए, दुनिया के नवाचार में शीर्षतम स्थान प्राप्त एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा उच्च शिक्षण में इंक्वायरी प्रोजेक्ट में सफलता के लिए दिया गया।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

जीआईसी मिसरासपट्टी के फिजिक्स के प्रवक्ता रमेश बडोनी को 2020-21 के लिए फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान मिला है। सिद्धपीठ चन्द्रवदनी के पुजार गांव निवासी बडोनी को यह सम्मान इंटरनेशनल रिसर्च एंड एक्सचेंज बोर्ड और ब्यूरो ऑफ कल्चर अफेर्स (ईसीए) संयुक्त राज्य अमेरिका ने दिया।

फुलब्राइट शिक्षक 2021 के रूप में प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुईउन्हें यह सम्मान स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में योगदान और भारत के सुदूर स्थित उत्तराखंड के विद्यालयों में तकनीकी आधारित शिक्षण को सुगमता से कक्षा-कक्ष प्रबंधन और संप्रेषण विकास के लिए, दुनिया के नवाचार में शीर्षतम स्थान प्राप्त एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा उच्च शिक्षण में इंक्वायरी प्रोजेक्ट में सफलता के लिए दिया गया।

बडोनी को विश्व भर से आए 18 शिक्षकों के साथ फुलब्राइट शिक्षक 2021 के रूप में प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुई है। देशभर से केवल दो शिक्षकों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सम्मान लेकर दून लौटे बडोनी ने कहा कि पहाड़ के बच्चों को तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर यह दो सुवधिाएं मिल जाएं तो वह आसमान छू सकते हैं।

उन्हें कहा कि यदि हमारी शिक्षा नियोजन नीति को उपयोगी बनाना है, तो एक शीघ्र ही प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। इस सम्मान के साथ उत्तराखंड के एक शिक्षक बडोनी ने उत्तराखंड और देश के सरकारी शिक्षक समुदाय को प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रतिभाग करने के अवसर भी प्रदान किए हैं। गूगल सर्टिफाइड टीचर बडोनी इससे पहले राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार, नेशनल इनोवेटिव, ग्लोबल इनोवेटिव पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

विस्तार

जीआईसी मिसरासपट्टी के फिजिक्स के प्रवक्ता रमेश बडोनी को 2020-21 के लिए फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान मिला है। सिद्धपीठ चन्द्रवदनी के पुजार गांव निवासी बडोनी को यह सम्मान इंटरनेशनल रिसर्च एंड एक्सचेंज बोर्ड और ब्यूरो ऑफ कल्चर अफेर्स (ईसीए) संयुक्त राज्य अमेरिका ने दिया।

फुलब्राइट शिक्षक 2021 के रूप में प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुई
उन्हें यह सम्मान स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में योगदान और भारत के सुदूर स्थित उत्तराखंड के विद्यालयों में तकनीकी आधारित शिक्षण को सुगमता से कक्षा-कक्ष प्रबंधन और संप्रेषण विकास के लिए, दुनिया के नवाचार में शीर्षतम स्थान प्राप्त एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा उच्च शिक्षण में इंक्वायरी प्रोजेक्ट में सफलता के लिए दिया गया।

बडोनी को विश्व भर से आए 18 शिक्षकों के साथ फुलब्राइट शिक्षक 2021 के रूप में प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुई है। देशभर से केवल दो शिक्षकों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सम्मान लेकर दून लौटे बडोनी ने कहा कि पहाड़ के बच्चों को तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर यह दो सुवधिाएं मिल जाएं तो वह आसमान छू सकते हैं।

उन्हें कहा कि यदि हमारी शिक्षा नियोजन नीति को उपयोगी बनाना है, तो एक शीघ्र ही प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। इस सम्मान के साथ उत्तराखंड के एक शिक्षक बडोनी ने उत्तराखंड और देश के सरकारी शिक्षक समुदाय को प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रतिभाग करने के अवसर भी प्रदान किए हैं। गूगल सर्टिफाइड टीचर बडोनी इससे पहले राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार, नेशनल इनोवेटिव, ग्लोबल इनोवेटिव पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

Related posts

थौलधार के गांवों में विद्युत समस्याओं के निराकरण के डीएम ने दिए निर्देश।

khabargangakinareki

जन्माष्टमी की मची रही धूम। नव सांस्कृतिक सत्संग समिति सदस्यों द्वारा डोला का किया विसर्जन।

khabargangakinareki

Operation Silkyara: सुरंग में एडवांस ड्रोन ने artificial intelligence से दिखाई राह, बताए अंदर के हालात

khabargangakinareki

Leave a Comment