Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकउत्तराखंडनैनीताल

ब्रेकिंगः-माँ नन्दा सुनन्दा देवी महोत्सव में दीपदान के साथ होगा छोलिया नृत्य। घर घर दिये जायेगे कैलेंडर व माँ के झंडे।

माँ नन्दा सुनन्दा देवी महोत्सव में दीपदान के साथ होगा छोलिया नृत्य। घर घर दिये जायेगे कैलेंडर व माँ के झंडे।

रिपोर्ट ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव इस वर्ष १ सितंबर से ७ सितंबर तक आयोजित होगा ।
महोत्सव का यह १२० वा वर्ष है।तथा श्री रामसेवक सभा इसे १९२६ से लगातार आयोजित करती आ रही है। सभा भवन में आज शहर की महिलाओं के साथ बैठक हुई ।
जिसकी अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया ।
बैठक में महिलाओं ने सभी से से पूर्ण सहयोग करने को कहा ।
बैठक में मुकेश जोशी ने जिला संवाददाता ललित जोशी को एक भेंट में बताया इस वर्ष दीपदान के साथ छोलिया दल होंगे जो उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे।
महोत्सव में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा।डोला भ्रमण में भी महिलाएं भाग लेंगे ।कदली भ्रमण में महिलाएंपिछोरा पहन कर प्रतिभाग करेंगी।
कैलेंडर तथा झंडे घर घर दिए जायेंगे महोत्सव को भव्य रूप दिया जायेगा।
अगस्त के प्रथम पखवाड़े पर शहर के नागरिकों की बैठक आयोजित होंगे ।
बैठक में डॉक्टर सरस्वती खेतवाल सुमन साह चंचला बिष्ट विजय लक्ष्मी थापा सावित्री सनवाल कुसुमलता चंद्रा रजनी ललिता जया मीनू कलावती मुन्नी संगीता सभासद प्रेमा अधिकारी ,तारा राणा दया सुयाल,दीपिका मीनाक्षी ज्योति कविता विमला नीना संगीता दीपा लीला ममता रेखा वंदना कविता सीमा मंजू रौतेला चेतना चांदनी भर्ती साह दिव्या साह दीपा आभा कविता प्रधानाचार्य तारा बोरा बिमल चौधरी भुवन बिष्ट हिमांशु जोशी खोलिया हीरा सिंह प्रो0 ललित तिवारी उपस्थित रहे।

Related posts

सोमेश्वर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक रेखा आर्य की विभिन्न टीमों द्वारा, अलग – अलग क्षेत्रों में “ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार

khabargangakinareki

जागेश्वर विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी तारा दत्त पाण्डे ने जागेश्वर विधानसभा के गांव- गांव किया जनसंपर्क।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी ने जिले की समृद्ध वन संपदा और जैव विविधता को संरक्षित रखने के लिए वनाग्नि की रोकथाम हेतु कारगर कदम उठाए जाने पर जोर देते हुए इस काम में स्थानीय समुदाय की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

khabargangakinareki

Leave a Comment