Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवर

ब्रेकिंग:- जन जागृति लोक सरंक्षण समिति की अहम बैठक, नए कार्यो का होगा आगाज।

घनसाली में जन जागृति लोक सरंक्षण समिति की अहम बैठक, नए कार्यो का होगा आगाज।

जानकती के अनुसार जन जागृति लोक सरंक्षण समिति का मूल गठन 2005 में किया गया था ।
उक्त समय इस समिति के अध्यक्ष दिवंगत महादेव प्रसाद नौटियाल चुने गए थे।
वही बताते चले कि इस दौरान उनके कार्यकाल में कई शानदार कार्य घनसाली क्षेत्र में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया था ।
वहीं आज दिवंगत महादेव नौटियाल को भी आज उनके कार्यो के लिए सभी सदस्यों ने याद किया।

आज उक्त समिति का पुनर्गठन सभी सदस्यों की सहभगिता व सहयोग से किया गया , इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश भुजवान , सरंक्षक सुंदर सिंह कठैत , प्रबंधक सुरेश गिरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष मुरारी लाल गैरोला , सचिव मोहन लाल डंगवाल, रुक़म लाल राही, कोषाध्यक्ष कमान सिंह पंवार , कार्यक्रम सयोंजक रघुनाथ सिंह रावत , प्रचार मंत्री राजीव गुसाईं, संगठन मंत्री विजय कुमाईं , सांस्कृतिक कार्यक्रम सयोंजक साक्षी बडोनी एवम खुशीराम नौटियाल ,सहसचिव राजेन्द्र सजवाण आदि सभी उपस्थित रहे।

वही आज पूर्व की बैठक में चुने गए सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भी स्वागत किया गया।
समिति की बैठक में पदाधिकारियों के अलावा डॉ रमेश भट्ट , श्रीमती कृष्णा गैरोला , श्रीमती सुनीता भुजवान जिला पंचायत सदस्य तथा राकेश मोहन बंगवाल आदि उपस्थित रही ।
वही अध्यक्ष ओम प्रकाश भुजवान ने आशा जताई है कि समिति के सहयोग के लिए सैकड़ो लोग इससे जुड़ेंगे।

वही समिति द्वारा अभी नजदीक भविष्य में आने वाली इगास बग्वाल को भव्य रूप देने का कार्यक्रम है।

जिसमे रात्रि को सैकड़ो भैलो बनाकर झुमैलो गीतों के साथ सामूहिक रूप से मनाया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को पुरानी परम्पराओ का भान रहे वह लुप्त ना होने पाए।

समिति का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही संस्कृति, नौजवानों में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति, सामूहिक रूप से स्कूली बच्चो द्वारा एक मंच पर प्रतियोगिता आयोजित करवाना करना, जिसमे विभिन्न कार्यक्रम किये जाएंगे और उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को पुरुस्कार भी दिया जाएगा।
वही सामाजिक कुरूतियों को मिलने वाले बढ़ावा को रोकने से लेकर कई अन्य सामाजिक गतिविधियों पर कार्य करेगी ।

Related posts

Uttarkashi Tunnel: 16 दिन बाद उत्तरकाशी से खबर सुनकर मां के छलके आंसू

khabargangakinareki

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर, 2023 को विधान सभा निर्वाचक नामावलियां का जिला निर्वाचन कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों के साथ-साथ समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य किया जा चुका है प्रकाशन।

khabargangakinareki

वर्तमान में जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के पद पर कार्यरत संजीव कुमार पौरी का सहायक निदेशक खेल के पद पर पदोन्नति।

khabargangakinareki

Leave a Comment