Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत जनपद के मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्रामीण बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जनपद टिहरी में उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत जनपद के मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्रामीण बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी ने बताया कि जिला पंचायत के तत्वाधान में मंगलवार 16 जनवरी को पौखाल, पीपलडाली, गडोलिया, नन्दगांव, टिपरी, बूढ़ाकेदार, पिलखी, अखोड़ी, घुत्तू, सेलूपाणी, जाखधार, रजाखेत, कमान्द, फकोट, आगराखाल, दुआधार, कुंजापुरी, नैनबाग, थत्यूड़, धनोल्टी, कद्दूखाल, काणाताल, आराकोट, नागणी, रानीचौरी, नकोट, खाड़ी, शिवपुरी, व्यासी, तीनधारा, बागवान, मलेथा, मढ़ी/पथेल्डू, दुगड्डा/कैम्पटीफॉल, जखण्ड, कैम्पटी के ग्रामीण बाजारों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाकर सफाई की गई।

इसके साथ ही नगर पालिका परिषद चंबा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 03 मंदिर मोहल्ला में दुर्गा मंदिर के आस पास के क्षेत्र में, नगरपालिका मुनिकीरेती द्वारा खारास्रोत घाट से ओंकारानन्द घाट तक तथा मधुबन मंदिर व जानकी झूला मार्ग पर अधिकारी /कर्मचारियों सहित ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों द्वारा साफ-सफाई की गई।

नगर पालिका परिषद् देवप्रयाग द्वारा जनसहभागिता से देवप्रयाग घाट एवं बाजार में साफ-सफाई की गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर रैली निकाली गई।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर द्वारा अपने कैम्पस में तथा तहसील जाखणीधार द्वारा कोट गांव में हनुमान मंदिर तथा जगधार क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ झाड़ी कटान एवं साफ सफाई की गई।

 

Related posts

बनस्पति विज्ञान संकाय द्वारा लिखी पुस्तक टेरिडोफाइटा व जिम्नोस्पर्म का हुआ विमोचन।

khabargangakinareki

नगर में धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया विदेशी साधकों ने भी भाइयों को राखी बांधी।

khabargangakinareki

Kerala 12th Result 2024: keralaresults.nic.in पर स्कूल कोड के साथ DHSE देखें अपना रिजल्ट

khabar1239

Leave a Comment