Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्लॉक अध्यक्ष जोशी की अध्यक्षता में प्रताप नगर के गुरिल्लाओ की आम बैठक की गई आहूत, बैठक में कही गई ये बातें।

एस एस बी प्रशिक्षत गुरिल्लों की आम बैठक प्रताप नगर के भेलुनता में आहूत की गई है। दिनांक 24.10.2024 को समय 11:00 सुबह।
ब्लॉक अध्यक्ष आशाराम जोशी की अध्यक्षता में प्रताप नगर के गुरिल्लाओ की एक आम बैठक की गई है।
जिसमें समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्य उपस्थित रहे, बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की सभी को अवगत करवाया गया कि हम 18 सालों से अपनी तीन सूत्री मांगों को मनवाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्षरत हैं।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी सरकार हमारी सुध नहीं ले रही है।
जबकि मणिपुर में सरकार ने वहां के गुरिल्लो को उनका हक दे दिया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रशिक्षित गुरिल्लो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
हमें केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है कि आपका कार्य भी किया जाएगा, जबकि सरकार के द्वारा एवं एस एस बी के द्वारा हमारा दो-तीन बार सत्यापन भी करवा दिया है।
तत्पश्चात नैनीताल हाई कोर्ट ने भी उत्तराखंड के गुरिल्लो के हित में फैसला सुना दिया है की तीन माह के अंदर गुरिल्लो को समायोजित किया जाए।
उन्होने कहा कि फिर भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
अब उत्तराखंड के गुरिल्लाओ ने फैसला किया है कि अगर 15 दिसंबर 2024 तक हमारा काम नहीं होता है तो 18 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के समस्त गुरिल्ला सीएम आवास पर कुच करेगा और जब तक तीन सूत्रीय मांगों को लिखित में नहीं दिया जाता है तब तक गुरिल्लो द्वारा बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन सबकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

वही उन्होंने अपने भाषण भारत माता की जय, गुरिल्ला एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते को दोहराते हुए अपने बात रखी।

Related posts

ब्रेकिंगः-एम्स, ऋषिकेश में उत्तराखंड आरएसएसडीआई के तत्वावधान में मेडिसिन विभाग द्वारा मधुमेह विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

khabargangakinareki

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर रेलवे परियोजना संबंधी समीक्षा बैठक” “विधायक व जिलाधिकारी ने रेलवे परियोजना से प्रभावित मुआवजा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की।

khabargangakinareki

Uttarakhand News: राज्य पोषित योजनाओं में कितना budget खर्च, अब आसानी से लगेगा पता

khabargangakinareki

Leave a Comment