“मीजल्स रूबेला की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न।”
गुरुवार 3 जुलाई को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल द्वारा मीजल्स रूबेला उन्मूलन हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली गई।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को प्रत्येक स्कूल में बच्चों को मीजल्स के प्रति जागरूक करने, बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम स्तर पर कार्यक्रम हेतु जागरूकता एवं सहयोग करने तथा सूचना विभाग को इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इससे पहले सीएमओ श्याम विजय ने ब्लाक वाइस इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम से अवगत करते हुए, संस्थागत प्रसव, खुशियों की सवारी, 108 सेवा के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ब्लॉक में सबसे कम होम डिलीवरी होगी, उसको पुरस्कृत किया जाएगा।
एसीएमओ डॉ. दीपा रूपाली ने स्मालपॉक्स के एलिमिनेशन और इरेडिकेशन के बारे में बताए हुए कहा कि इसी की तर्ज पर मीजल्स पर भी कंट्रोल करना है।
नेशनल फमिली हेल्थ सर्वे में देखा गया है कि कंट्रोल का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। उन्होंने मीजल्स बीमारी के लक्षण, इनक्यूबेशन पीरियड, गलत धारणाएं और खान–पान के बारे में बताया।
बैठक में सीएमएस अमित राय, डीपीओ संजय गौरव, डीपीआरओ एम एम खान, प्रोग्राम मैनेजर एनएचएम एस. पी. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।