Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में निकाली गई पदयात्रा।

‘‘सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में निकाली गई पदयात्रा‘‘

‘‘कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पद यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना‘‘

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आज शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर से पद यात्रा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उपस्थित गणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पद यात्रा का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर से सुमन हॉस्पिटल, बाजार लाइन, कुमारखेड़ा होते हुए टाउन हॉल नरेंद्रनगर तक किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने नगरपालिका परिषद् नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत नगर सीवरेज योजना स्वीकृत लागत रू. 4184.87 लाख के अन्तर्गत निर्मित किये जाने वाले एसटीपी (2.00 एमएलडी) का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए सरदार पटेल हमेशा समर्पित रहे। उन्होंने भारत की एकता के लिए सदैव कार्य किया, इसलिए उन्हें लौह पुरुष का नाम दिया गया, उनके स्टेच्यू को ‘‘एकता का प्रतीक‘‘ स्वरूप नाम दिया गया है।

वहीं उन्होंने भारत की आजादी के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की एकता के लिए कार्य किया। हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर उनकी कार्य शैली का अनुश्रवण करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड इस वर्ष अपनी रजत जयन्ती वर्ष मना रहा है, प्रत्येक उत्तराखण्डी को आशावादी व सकारात्मक होना चाहिए। राज्य निर्माण के बाद पेयजल, शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य किये गये।

वहीं उन्होंने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने बड़ी दरियादिली दिखाकर हमें अलग राज्य दिया। वहीं मा. प्रधानमंत्री जी ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में उत्तराखण्ड को अनेकांे सौगात दी है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, पूर्व ब्लक प्रमुख राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह सहित अधिकारीगण, विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

 

Related posts

सुमित हदयेश के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली।

khabargangakinareki

PWD Srinagar ने Singtali में गंगा पर Garhwal Arch Bridge की योजना शुरू की है, जिसका लक्ष्य Dehradun से Ramnagar की दूरी कम करना और पर्यटन को बढ़ावा

khabargangakinareki

Congress नेता Yashpal Arya ने Silkyara Tunnel हादसे में जुटे बचाव कर्मियों को माह का वेतन पारितोषिक के रूप में देने की घोषणा की

khabargangakinareki

Leave a Comment