Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाराजनीतिक

ब्रेकिंगः-विघायक महेश जीना ने 14 करोड लागत से तामढौन – गोलना मोटर का किया शिलान्यास, ग्रामीणों की दी बड़ी सौगात

रिपोर्टर गोविन्द रावत

विघायक महेश जीना ने 14 करोड लागत से तामढौन – गोलना मोटर का शिलान्यास, ग्रामीणों की दी बड़ी सौगात।

स्याल्दे – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में विघायक महेश जीना ने मंगलवार को प्रघानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत तामाढौ़न – गोलना मोटर मार्ग का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया ।

इस तामाढौन गोलना मोटर मार्ग 20.175 किलोमीटर मोटर मार्ग की लागत 1423.52 लाख है।

यह मोटर मार्ग बनने से तामाढौन, सेलीपाटली, सुनोली, टिटरी, गोलना, सनड़भीड़ा आदि गांव को देघाट मोटर मार्ग से जोडा जायेगा। इस मोटर मार्ग के बनने से कई गांवों को सडक सुविधा का लाभ मिलेगा।

विधायक महेश जीना ने कहा तामाढौन गोलना मोटर मार्ग की मांग ग्रामीण चुनाव के समय से मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों की प्रथम मांग तामाढौन गोलना मोटर मार्ग बनाये जाने पर थी ।

ग्रामीणों का सड़क का सपना अखिर साकार हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि हमें चार से पांच किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते थे, लेकिन अब हमें सड़क से काफी लाभ मिलेगा।

सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा स्व0 सुरेंद्र सिंह जीना के अघूरे विकास कार्य को को पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने विघायक महेश जीना का आभार जताया। इस कार्यक्रम में सल्ट विधायक महेश जीना, मण्डल अध्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार, अघिशासी अभियन्ता पीएमजेवाई गोपाल बिष्ट, महेश जोशी, महामंत्री कुन्दन लाल, व्यापार अध्यक्ष अशोक तिवारी, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री , विघायक निजी सचिव हरी राम आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज मेहरा, प्रधान दीप जोशी, बूथ अध्यक्ष करन मनराल, हृदयेश मेहरा, विरेन्द्र सिंह, पूरन पंचोली, चन्दन मनराल, शक्ति केन्द्र संयोजक नन्दन सिंह, मोहन मनराल, हरीराम आर्या, रंजीत मेहरा आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-सरोवर नगरी नैनीताल में झमाझम में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-एम्स में सीएफएम विभाग की ओर से मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- नशे की विरुद्ध टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 8 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ अभियुक्त वाहन सहित गिरफ्त में।

khabargangakinareki

Leave a Comment