**डीएम टिहरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न**
आज शुक्रवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या/ विवरण की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने खाड़ी व बगड़धार के स्लाइड जोन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश बीआरओ के अधिकारियों को दिए। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस से समन्वय कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग को वाहनों की नियमित जाँच करने को कहा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड श्रीनगर को नई टिहरी शहर एवं बौराड़ी में नालियों को खुलवाने हेतु निर्देशित किया गया। लो०नि०वि को दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इससे पूर्व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र राज ने माह सितम्बर में दूर्घटनाओं का गत वर्ष से तुलानात्मक विवरण प्रस्तुत किया ।
वहीं उन्होंने दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं का थाने वार विवरण, वाहनों का प्रकार, मार्गों का प्रकार आदि का विश्लेषणात्मक विवरण प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु किए गए चालानों का तुलानात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया।
वर्ष 2025 में चारधाम यात्रा हेतु जारी ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड एवं कुल किए गए चालानों का विवरण भी बैठक में प्रस्तुत किये।
बैठक में लो०नि०वि० द्वारा विभिन्न मार्गों पर नो सेल्फी जोन वाले स्थानों को चिन्हित कर नो सेल्फी वाले बोर्ड, स्लाईडिंग वाले एवं दुर्घटनाजनित स्थानों पर लगाये गये गये चेतावनी सुचक बोडौँ का फोटो सहित विवरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर जोशी, अधीक्षण अभियन्ता लो०नि०वि के.एस नेगी, उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि नई टिहरी, नरेन्द्रनगर, घनसाली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
