Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

बाल विकास परियोजना भिलंगाना टिहरी गढ़वाल द्वारा भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 में किए गए प्रावधानों के अनुसार ,आधारशिला व नव चेतना पर आधारित प्रशिक्षण ‘पोषण भी पढ़ाई भी ‘ का आयोजन दिनांक 19 मार्च 2025 को किया गया।

बाल विकास परियोजना भिलंगाना टिहरी गढ़वाल द्वारा भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 में किए गए प्रावधानों के अनुसार जो दो नए आयाम जोड़ गए हैं आधारशिला व नव चेतना पर आधारित प्रशिक्षण ‘पोषण भी पढ़ाई भी ‘ का आयोजन दिनांक 19 मार्च 2025 को किया गया था जो की तीन दिवसीय है।

जिसका आज समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय गौरव जी द्वारा किया गया यह पूरा प्रशिक्षण नव चेतना और आधारशिला इन दो आयामों पर आधारित है।

बताया गया है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के टीचर लर्निंग सेंटर में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ।

पढ़ाई विषय पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है उनके द्वारा विभिन्न सत्र आयोजित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीचर लर्निंग मटिरियल तैयार करवाया जा रहा है ।

जिससे कि वह आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पांच सोपान जो बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है पर पूर्ण दक्षता हासिल कर सके और बच्चों को विकासात्मक क्रियाएं करवा सके उनके अनुसार बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी करवाई जानी आवश्यक है इसमें साक्षरता को भी जोड़ा गया है।

जिसमें बच्चों को अक्षर ज्ञान अंकों का ज्ञान लिखना पढ़ना समझना जरूरी है नई शिक्षा नीति के तहत भारत में चलने वाले आंगनबाड़ी केदो में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिव्यांग बच्चों की पहचान उन्हें संदर्भित करना व उनकी भागीदारी के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिए जाएंगे आंगनबाड़ी केदो को दिव्यांग बच्चों से जोड़ा जाएगा ।

इस तीन दिवसीय पाठ्यक्रम में इस विषय पर भी चर्चा की गई है जिसमें सीडीपीओ संगीता गोयल द्वारा बताया गया कि दिव्यांगता पर 2016 में नया अधिनियम पारित हुआ जिसमें 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को मान्यता प्राप्त की दी गई है ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया जिससे कि वह अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण कर सके।

विभाग में चलने वाली विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर मास्टर ट्रेनर सुषमा भट्ट द्वारा व पोषण ट्रैक्टर पर एन एन एम कर्मी सौरव बडोनी द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

पोषण विषय पर पीएचसी पिलखी से आए आरबीएसके के डॉक्टर्स श्री अनुभव जी व श्रीमती प्रियंका सजवान द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई तीन दिवसीय प्रथम बैच का आज समापन किया गया।
वहीं इसमे 55 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि इस चरण में कुल 110 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा

Related posts

कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये। धीराज गर्ब्याल।

khabargangakinareki

वनाग्नि की घटनाएं बढ़कर 1121, 1520 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित…

cradmin

ब्रेकिंग:-कांग्रेस के मजबूत स्तंभ थे स्वर्गीय अवतार सिंह रौतेला,राकेश राणा।

khabargangakinareki

Leave a Comment